अहमदाबाद, आठ दिसंबर (भाषा) गुजरात में बलात्कार के मामले के एक आरोपी ने पुलिस निरीक्षक से सरकारी पिस्तौल कथित रूप से छीनने की कोशिश की तथा इस दौरान दुर्घटनावश चली गोली के लगने से वह घायल हो गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अजीत राजियन ने बताया कि यह घटना यहां दानिलिमडा में दोपहर करीब साढ़े 12 बजे उस समय हुई जब कुख्यात अपराधी मोइनुद्दीन बकरवाल को अपराध के दृश्य का नाट्य रूपांतरण करने के लिए ले जाया जा रहा था। उसके खिलाफ संगीन धाराओं में 16 मामले दर्ज हैं।
डीसीपी ने कहा कि इस दौरान भागने की कोशिश में, उसने पहले हेड कांस्टेबल भरतसिंह राठौड़ को कांच के टुकड़े से घायल कर दिया और फिर निरीक्षक इमरान घासुरा की पिस्तौल छीनने की कोशिश की तथा हाथापाई के दौरान, पिस्तौल से गलती से गोली चल गई जो बकरवाल के दाहिने पैर पर लगी।
राजियन ने बताया कि राठौड़ और बकरवाल को इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया और दोनों की हालत खतरे से बाहर है।
राजियन ने कहा, ‘बेहद विकृत मानसिकता वाले बकरवाल का खुद को नुकसान पहुंचाने और हमला करने का इतिहास रहा है। उसे पहले भी दो बार पीएसीए (असामाजिक गतिविधियां रोकथाम अधिनियम) के तहत हिरासत में लिया जा चुका है। वह जिला बदर किये जाने की कार्यवाही का भी सामना कर चुका है।’
भाषा नोमान संतोष
संतोष