Gujarat Road Accident
गुजरात। Gujarat Road Accident: गुजरात से हादसे की एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां कार और डंपर के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें एक ही परिवार के 5 सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे के बाद हाइवे में जाम लग गया और आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी के शव को गाड़ी से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
दरअसलस, गुजरात के साबरकांठा जिले में स्थित हिम्मतनगर-ईडर हाईवे पर यह हादसा हुआ है। भेटाली गांव के दिव्य चेतना कॉलेज के पास कार और डंपर के बीच टक्कर हो गई, जिसमें एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गई। बताया कि मृतकों में दो बच्ची और दो महिलाएं शामिल थी। वहीं इस हादसे के बाद राहगीरों की भीड़ मौके पर जुट गई। आनन-फानन में स्थानीय पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और कार में फंसे 5 लोगों को बाहर निकाला। इसके बाद सभी को अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने दो बच्चियों, दो महिलाओं और एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया।
Gujarat Road Accident: इस एक्सीडेंट में कार के परखच्चे उड़ गए हैं। बताया गया कि, डायवर्जन नहीं दिखने की वजह से दोनों गाड़ियां आपस में भिड़ गईं। हादसे के बाद डंपर और कार क्षतिग्रस्त हो गई। कार के शीशे टूट गए और डंपर के आगे का हिस्सा पिचक गया। इसके बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों क्षतिग्रस्त गाड़ियों को बीच सड़क से हटावाया और जाम खुलवाया। वहीं इस हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं।