गुरुग्राम, आठ दिसंबर (भाषा) गुरुग्राम में कथित तौर पर तेज गति से गाड़ी (महिंद्रा थार) चलाकर एक अन्य कार को टक्कर मारने पर 39 वर्षीय ‘प्रॉपर्टी डीलर’ को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि टक्कर इतनी भीषण थी कि कार हवा में उछलने के बाद तीन बार पलटी।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया जिसमें सोहना रोड पर गमरोज टोल प्लाजा के पास एक काले रंग की गाड़ी (थार) एक सफेद कार से टकराती दिखाई दे रही है।
पुलिस के मुताबिक घटना दो दिसंबर दोपहर करीब 1.32 बजे की है।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि एक काले रंग की गाड़ी ने उसकी कार (फोर्ड फिगो) को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वह हवा में उछलने के बाद चार बार पलटी। इस दौरान कार सवार (शिकायतकर्ता) के सिर और कंधे में चोट आई। उन्होंने कहा आसपास खड़े लोगों ने उन्हें कार से बाहर निकाला।
भोंडसी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया और गुरुग्राम के अलीपुर गांव के मूल निवासी भरत को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने कहा कि जांच में शामिल होने के बाद आरोपी को जमानत पर रिहा कर दिया गया।
पूछताछ के दौरान भरत ने बताया कि वह अपने भाई की गाड़ी चला रहा था।
एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा, ‘‘तेज गति के कारण आरोपी का वाहन पीड़ित के वाहन से टकरा गया। इसके बाद आरोपी यू-टर्न लेकर भाग गया। हमने उसके वाहन (थार) को जब्त कर लिया है और आगे की जांच जारी है।’’
भाषा तान्या संतोष
संतोष