Gyanvapi Shringar Gauri Case
Gyanvapi Shringar Gauri Case: नई दिल्ली। वाराणसी काशी विश्वनाथ मंदिर से सटी ज्ञानवापी मस्जिद श्रृंगार गौरी केस की मेरिट पर आज जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में फैसला आने की उम्मीद है। फैसले में तय हो जाएगा कि अदालत में दायर याचिका सुनने योग्य है या नहीं। पिछली सुनवाई पर दोनों पक्ष की बहस पूरी होने के बाद अदालत ने सुनवाई के लिए 12 सितंबर की तिथि तय की थी।
Gyanvapi Shringar Gauri Case: तय तिथि के अनुसार श्रृंगार गौरी ज्ञानवापी केस में अदालत आज सोमवार को फैसला सुनाएगी। 17 अगस्त 2021 को 5 महिलाओं ने श्रृंगार गौरी में पूजन और विग्रहों की सुरक्षा को लेकर याचिका डाली थी। इस पर सिविल जज सीनियर डिविजन रवि कुमार दिवाकर ने कोर्ट कमिश्नर नियुक्त कर ज्ञानवापी का सर्वे कराने का आदेश दिया था।
Gyanvapi Shringar Gauri Case: वहीं आज सोमवार को फैसले को लेकर पुलिस हाईअलर्ट है। शहर में धारा-144 यानी निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। सार्वजनिक स्थल, स्टेशन, रोडवेज, घाट, मंदिर व संवेदनशील स्थलों पर रात से निगरानी बढ़ा दी गई है। ज्ञानवापी क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों ने फुट पेट्रेालिंग का निर्देश दिया है। उधर, धर्मगुरुओं व प्रबुद्धजनों के साथ थानावार बैठक कर शांति और सौहार्द्र बनाए रखने की अपील की गई है।