उमर अब्दुल्ला से पर्यटन विकास पर दूरदर्शी चर्चा की : शेखावत

उमर अब्दुल्ला से पर्यटन विकास पर दूरदर्शी चर्चा की : शेखावत

  •  
  • Publish Date - June 19, 2025 / 12:07 PM IST,
    Updated On - June 19, 2025 / 12:07 PM IST

( तस्वीर सहित )

नयी दिल्ली, 19 जून (भाषा) केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्होंने जम्मू-कश्मीर में पर्यटन क्षेत्र के विकास पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के साथ सकारात्मक और दूरदर्शी चर्चा की।

शेखावत अपने दो दिवसीय दौरे के तहत बुधवार सुबह श्रीनगर पहुंचे।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर की यात्रा के दौरान मुझे माननीय मुख्यमंत्री श्री उमर अब्दुल्ला जी ने रात्रिभोज के लिए आमंत्रित किया था।’’

शेखावत ने कहा, ‘‘सौहार्दपूर्ण माहौल में और गर्मजोशी से हमने जम्मू-कश्मीर में पर्यटन क्षेत्र के विकास पर सकारात्मक और दूरदर्शी चर्चा की। बुनियादी ढांचे को बढ़ाने, विरासत स्थलों का प्रचार करने और पर्यटन के माध्यम से स्थानीय समुदायों के लिए स्थायी आजीविका के अवसर पैदा करने पर जोर दिया गया।’’

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस तरह के आयोजन जम्मू-कश्मीर को एक वैश्विक पर्यटन स्थल में बदलने की ‘‘हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता’’ को दर्शाते हैं।

जम्मू कश्मीर में 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो जाने के बाद पर्यटन क्षेत्र पर काफी असर पड़ा है।

हाल में अब्दुल्ला कश्मीर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करने तथा उन स्थानों पर महत्वपूर्ण बैठकें करने का प्रयास कर रहे हैं, जिसका उद्देश्य पर्यटकों का जम्मू-कश्मीर आने के प्रति विश्वास बढ़ाना है।

इस दौरे पर शेखावत ने माता खीर भवानी मंदिर के भी दर्शन किए। उनका जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में पहलगाम और बेताब घाटी जाने के अलावा प्राचीन मार्तण्ड सूर्या मंदिर जाने का भी कार्यक्रम है।

भाषा गोला मनीषा

मनीषा