हल्द्वानी हिंसा : बनभूलपुरा में सात दिन बाद कर्फ्यू में ढील दी गयी

हल्द्वानी हिंसा : बनभूलपुरा में सात दिन बाद कर्फ्यू में ढील दी गयी

  •  
  • Publish Date - February 15, 2024 / 09:51 AM IST,
    Updated On - February 15, 2024 / 09:51 AM IST

हल्द्वानी (उत्तराखंड), 15 फरवरी (भाषा) उत्तराखंड में हल्द्वानी प्रशासन ने सात दिन बाद, बृहस्पतिवार को बनभूलपुरा शहर में कर्फ्यू में कुछ घंटों के लिए ढील देने की घोषणा की है।

बनभूलपुरा में एक ‘‘अवैध’’ मदरसे को ध्वस्त करने को लेकर हुई हिंसा के बाद कर्फ्यू लगाया गया था।

नैनीताल की जिला मजिस्ट्रेट वंदना सिंह द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, गौजाजाली, रेलवे बाजार और एफसीआई गोदाम इलाके में कर्फ्यू में सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक ढील दी जाएगी।

बनभूलपुरा के बाकी के इलाकों में सुबह नौ बजे से सुबह 11 बजे तक दो घंटे के लिए रियायत दी जाएगी।

बनभूलपुरा में अवैध रूप से बनाए गए एक मदरसे को ढहाने के बाद आठ फरवरी को इलाके में हिंसा भड़क गई थी। स्थानीय निवासियों ने नगर निगम के कर्मियों और पुलिस पर पथराव किया था और पेट्रोल बम फेंके थे जिसके कारण कई पुलिसकर्मियों को एक थाने में शरण लेनी पड़ी थी जिसे भीड़ ने बाद में आग के हवाले कर दिया था।

पुलिस के अनुसार, इस हिंसा में छह लोगों की मौत हो गई थी और पुलिस एवं पत्रकारों सहित 100 से अधिक लोग घायल हो गए थे।

हिंसा भड़कने के बाद बनभूलपुरा में कर्फ्यू लगाया गया था।

भाषा

गोला शोभना मनीषा

मनीषा