Happpy Ganesh chaturthi 2023: चेन्नई में स्थापित की गई पीपल के पत्तों से बनी गणेश की 42 फीट की मूर्ति, वीडियो हुआ वायरल

Happpy Ganesh chaturthi 2023: चेन्नई में स्थापित की गई पीपल के पत्तों से बनी गणेश की 42 फीट की मूर्ति, वीडियो हुआ वायरल

  •  
  • Publish Date - September 19, 2023 / 02:49 PM IST,
    Updated On - September 19, 2023 / 02:49 PM IST

Happy Ganesh Chaturthi 2023: आज 19 सिंतबर का दिन है, जोकि बेहद खास है ,क्योंकि आज के दिन से गणेश चतुर्थी की शुरुआत हो गई है।और चारों तरफ गणपति बप्पा को विराजित किया जा रहा है।जिसकी धूम चारों तरफ छायीं हुई है। ऐसे में ,हाल ही में चेन्नई में पीपल के पत्तों से बनी गणेश की 42 फीट की मूर्ति का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है । इस मूर्ति को 30 हजार कुबेर  (दीपक) के साथ डिजाइन किया गया है।इस मूर्ति की स्थापना कोलाथुर क्षेत्र में की गई है। आपको बता दें कि गणेश चतुर्थी का यह त्योहार 27 सितंबर  तक चलेगा ।