राजद उम्मीदवार के रूप में हरिवंश ने राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए भरा नामांकन

राजद उम्मीदवार के रूप में हरिवंश ने राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए भरा नामांकन

  •  
  • Publish Date - September 9, 2020 / 10:47 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

नयी दिल्ली, नौ सितम्बर (भाषा) जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता और सांसद हरिवंश ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार के रूप में बुधवार को राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए नामांकन दाखिल किया।

राज्यसभा के नेता थावरचंद गहलोत और राजग की सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के सांसद नरेश गुजराल की उपस्थिति में हरिवंश ने अपना नामांकन भरा।

कोविड-19 महामारी के बीच संसद का मानसून सत्र 14 सितम्बर से आरंभ होने वाला है जो एक अक्टूबर तक चलेगा। सत्र के पहले दिन राज्यसभा के उपसभापति का चुनाव हो सकता है।

नामांकन की प्रक्रिया सात सितम्बर को आरंभ हुई थी। नामांकन की आखिरी तारीख 11 सितम्बर है। हरिवंश पहले भी राज्यसभा के उपसभापति रह चुके हैं। राज्यसभा सदस्य के रूप में उनका कार्यकाल इसी साल समाप्त होने के बाद यह पद खाली हुआ था। एक बार फिर वह जद(यू) के उम्मीदवार के रूप में राज्यसभा के सदस्य बने हैं।

साल 2018 में राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए हुए चुनाव में हरिवंश ने कांग्रेस के उम्मीदवार बी के हरिप्रसाद को पराजित किया था।

इस बार भी हरिवंश की जीत सुनिश्चित दिख रही है। भाजपा उनकी जीत के लिए आवश्यक आकंड़े जुटाने को लेकर आश्वस्त है।

सूत्रों के मुताबिक, हरिवंश को वाईएसआर कांग्रेस, तेलंगाना राष्ट्र समिति और बीजू जनता दल के समर्थन के साथ करीब 140 सदस्यों का साथ मिल सकता है।

राज्यसभा की सदस्य संख्या 245 है। इनमें भाजपा के नेतृत्व वाले राजग के सदस्यों की संख्या 113 है। भाजपा के रणनीतिकारों की कोशिश, उपसभापति के चयन को लेकर आम सहमति बनाने की है ताकि हरिवंश निर्विरोध जीत सकें।

भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र मनीषा

मनीषा