हरमीत सिंह असम के पुलिस महानिदेशक नियुक्त किये गये

हरमीत सिंह असम के पुलिस महानिदेशक नियुक्त किये गये

हरमीत सिंह असम के पुलिस महानिदेशक नियुक्त किये गये
Modified Date: May 20, 2025 / 11:00 pm IST
Published Date: May 20, 2025 11:00 pm IST

गुवाहाटी, 20 मई (भाषा) असम के प्रभारी पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) हरमीत सिंह को तत्काल प्रभाव से राज्य का डीजीपी नियुक्त किया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

गृह विभाग के इन अधिकारी ने बताया कि इस नियुक्ति के बारे में सोमवार को एक अधिसूचना जारी की गयी थी।

असम-मेघालय संवर्ग के 1992 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी एक फरवरी से प्रभारी डीजीपी हैं। राज्य के पूर्व डीजीपी जी पी सिंह का सीआरपीएफ में महानिदेशक के रूप में तबादला किये जाने के बाद उन्हें प्रभारी डीजीपी बनाया गया था।

 ⁠

हरमीत सिंह नागरिक सुरक्षा महानिदेशक और होमगार्ड के कमांडेंट जनरल की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं।

भाषा राजकुमार संतोष

संतोष


लेखक के बारे में