हरियाणा: प्रशासनिक फेरबदल में 20 अधिकारियों का तबादला

हरियाणा: प्रशासनिक फेरबदल में 20 अधिकारियों का तबादला

  •  
  • Publish Date - December 1, 2025 / 06:36 PM IST,
    Updated On - December 1, 2025 / 06:36 PM IST

चंडीगढ़, एक दिसंबर (भाषा) हरियाणा सरकार ने एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल में खेल विभाग के दो शीर्ष अधिकारियों सहित 20 अधिकारियों के स्थानांतरण एवं तैनाती आदेश जारी किए हैं।

यह कदम रोहतक और बहादुरगढ़ में बास्केटबॉल कोर्ट में लोहे के खंभे गिरने से दो खिलाड़ियों की मौत के बाद उठाया गया है।

मुद्रण एवं स्टेशनरी विभाग के आयुक्त एवं सचिव, 2001 बैच के आईएएस अधिकारी विजय सिंह दहिया को खेल विभाग का आयुक्त एवं सचिव नियुक्त किया गया है। वह 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी नवदीप सिंह विर्क का स्थान लेंगे।

दहिया अपने वर्तमान कर्तव्यों के निर्वहन के साथ-साथ यह अतिरिक्त कार्यभार भी संभालेंगे।

रविवार को जारी स्थानांतरण एवं तैनाती आदेशों में, उपायुक्त पार्थ गुप्ता को खेल विभाग का निदेशक एवं विशेष सचिव नियुक्त किया गया है। वह संजीव वर्मा की जगह लेंगे।

इसके अलावा, गुप्ता पर्यटन विभाग के निदेशक और विशेष सचिव का भी कार्यभार संभालेंगे। वह शालीन की जगह लेंगे।

इसके साथ ही राजस्व एवं आपदा प्रबंधन सचिव रवि प्रकाश गुप्ता का भी तबादला किया गया है और उन्हें हिसार संभाग का आयुक्त नियुक्त किया गया है। यह पद रिक्त था।

हरियाणा में बास्केटबॉल अभ्यास के दौरान एक राष्ट्रीय स्तर के जूनियर बास्केटबॉल खिलाड़ी और एक अन्य किशोर की एक जैसे हादसों में उस वक्त मौत हो गई, जब बास्केटबॉल हूप का लोहे का खंभा उन पर गिर गया। इन दोनों घटनाओं ने राज्य के खेल बुनियादी ढांचे को जांच के दायरे में ला दिया।

राष्ट्रीय सब-जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप में हिस्सा ले चुके 16-वर्षीय हार्दिक राठी की मंगलवार को रोहतक में मौत हो गई, जबकि बहादुरगढ़ में घायल हुए अमन (15) ने पिछले सोमवार को पीजीआईएमएस, रोहतक में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

भाषा अमित सुरेश

सुरेश