Haryana Bus Accident
हरियाणा।Haryana Bus Accident: हरियाणा के पंचकूला से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां बच्चों से भरी एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इससे हादसे में 15 छात्र घायल हो गए। वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। जिसके बाद प्रशासन की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। वहीं इस हादसे के बाद लोगों में चीख-पुकार मच गई।
मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब के मलेरकोटला के ननकाना साहिब स्कूल के बच्चे घूमने के लिए मोरनी हील्स जा रहे थे। जैसे ही बस थल गांव के पास पहुंची, चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस खाई में जा गिरी। इस घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। वहीं इस हादसे में 15 बच्चों के साथ बस ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हुआ है।
Haryana Bus Accident: वहीं स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से चालक व बच्चों को बस से बाहर निकाला। इसके बाद सभी को इलाज के लिए मोरनी पीएचसी में भर्ती किया गया।