चंडीगढ़, 29 दिसंबर (भाषा) हरियाणा कांग्रेस ने सोमवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राज्य सरकार विकास निधि का उपयोग करने में विफल रही है और जिला योजना के तहत आवंटित धनराशि का एक बड़ा हिस्सा इस्तेमाल ही नहीं किया गया।
कांग्रेस महासचिव एवं सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा के विकास के लिए आवंटित लगभग 400 करोड़ रुपये इस्तेमाल ही नहीं किए गए और अब तक कुल आवंटन का केवल 76.33 करोड़ रुपये यानी लगभग 19 प्रतिशत ही इस्तेमाल किया गया है।
उन्होंने दावा किया कि जिला योजना की 80 प्रतिशत से अधिक धनराशि जमीनी स्तर तक नहीं पहुंची है और उन्होंने इसे प्रक्रियात्मक देरी के बजाय प्रशासनिक विफलता का मामला बताया।
सुरजेवाला ने जिलावार विवरण साझा करते हुए कहा कि गुरुग्राम को 23.89 करोड़ रुपये और झज्जर को 15.12 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे, लेकिन दोनों जिलों में से किसी में भी इसका उपयोग नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि यमुनानगर में 19.15 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे, जिसमें से केवल 61,000 रुपये का ही उपयोग हुआ।
कांग्रेस नेता ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि सुशासन और तीव्र विकास के दावों के बावजूद सरकार बुनियादी कार्यों के लिए धनराशि जारी करने में विफल रही है।
उन्होंने कहा कि विकास परियोजनाएं ठप पड़ी हैं, बुनियादी ढांचा जर्जर हो रहा है और ‘खराब शासन’ और ‘जवाबदेही की कमी’ के कारण रोजगार के अवसर प्रभावित हो रहे हैं।
भाषा शोभना मनीषा
मनीषा