इनेलो नेता की हत्या की जांच हरियाणा सरकार ने सीबीआई को सौंपी : मंत्री |

इनेलो नेता की हत्या की जांच हरियाणा सरकार ने सीबीआई को सौंपी : मंत्री

इनेलो नेता की हत्या की जांच हरियाणा सरकार ने सीबीआई को सौंपी : मंत्री

:   Modified Date:  March 6, 2024 / 09:06 PM IST, Published Date : March 6, 2024/9:06 pm IST

चंडीगढ़, छह मार्च (भाषा) हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बुधवार को कहा कि इनेलो नेता नफे सिंह राठी की हत्या का मामला राज्य सरकार ने जांच के लिये केंद्रीय अन्वेक्षण ब्यूरो (सीबीआई) को स्थानांतरित कर दिया है।

विज ने कहा, ‘‘इनेलो नेता की हत्या के मामले में हमारी पुलिस कार्रवाई कर रही है और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है ।

हरियाणा के गृह मंत्री ने कहा कि पिछले महीने उन्होंने राज्य विधानसभा को आश्वासन दिया था कि हत्या का मामला केंद्रीय जांच एजेंसी को सौंप दिया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘और हमने मामला सीबीआई को स्थानांतरित कर दिया है।’’

राज्य के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में 25 फरवरी को राठी के वाहन पर कई चक्र गोलियां चलायी गयी, इसके बाद राठी और इंडियन नेशनल लोक दल (इनेलो) के कार्यकर्ता जय किशन की मौत हो गई थी।

मामले में पुलिस ने दो लोगों को गोवा से गिरफ्तार किया था ।

भाषा रंजन माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)