IAS Transfer in haryana: एक साथ 15 IAS अधिकारियों के तबादले, देखें किसे कहां दी गई नई पदस्थापना
हरियाणा में सात उपायुक्तों सहित 15 आईएएस अधिकारियों के तबादले
IAS Latest Transfer List IAS Latest Transfer List PDF
चंडीगढ़: IAS Transfer in haryana: हरियाणा में सात उपायुक्तों सहित भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 15 अधिकारियों के तबादले एवं पदस्थापना के नए आदेश जारी किए गए हैं जो तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। हरियाणा सिविल सेवा (एचसीएस) के दो अधिकारियों को भी नए पद दिए गए हैं।
आधिकारिक बयान के अनुसार, हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आईएएस अधिकारी सुशील सरवन को कुरुक्षेत्र का उपायुक्त बनाया गया है। फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी पार्थ गुप्ता को अंबाला का उपायुक्त बनाया गया है।
चरखी दादरी की उपायुक्त मंदीप कौर को फतेहाबाद का उपायुक्त बनाया गया है। कुरुक्षेत्र के उपायुक्त शांतनु शर्मा को सिरसा का उपायुक्त बनाया गया है, जबकि अभिषेक मीणा को रेवाड़ी का उपायुक्त बनाया गया है।
फतेहाबाद के उपायुक्त राहुल नरवाल को चरखी दादरी का उपायुक्त बनाया गया है, जबकि जींद के अतिरिक्त उपायुक्त-सह-जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी हरीश कुमार वशिष्ठ को पलवल का उपायुक्त बनाया गया है।
युवा सशक्तीकरण एवं उद्यमिता विभाग तथा सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण विभाग के प्रधान सचिव विजयेंद्र कुमार को मानव संसाधन विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
हरियाणा भवन, नयी दिल्ली के स्थानीय आयुक्त डी. सुरेश को उच्च शिक्षा विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है।
हरियाणा भवन, नयी दिल्ली की अतिरिक्त स्थानीय आयुक्त एवं नगर निगम, फरीदाबाद की आयुक्त ए. मोना श्रीनिवास को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड, फरीदाबाद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का कार्यभार भी सौंपा गया है।
पंचकूला के उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड, पंचकूला के मुख्य प्रशासक यश गर्ग को हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड का प्रबंध निदेशक और हरियाणा वित्तीय निगम के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
पानीपत के उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया को राज्य पर्यावरण, वन और वन्यजीव विभाग के निदेशक तथा विशेष सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
रेवाड़ी के उपायुक्त राहुल हुड्डा को राज्य उच्च शिक्षा विभाग का निदेशक एवं विशेष सचिव तथा तकनीकी शिक्षा विभाग का निदेशक नियुक्त किया गया है।
पलवल की उपायुक्त नेहा सिंह को प्रशासक, एचएसवीपी, पंचकूला और अतिरिक्त निदेशक, शहरी संपदा, पंचकूला नियुक्त किया गया है।
बयान में कहा गया कि हरियाणा सिविल सेवा (एचसीएस) से संबंधित अधिकारी मन्नत राणा और विश्वनाथ को भी नए पदस्थापना आदेश मिले हैं।

Facebook



