हरियाणा: यमुनानगर में मुठभेड़ में वांछित आरोपी मारा गया

हरियाणा: यमुनानगर में मुठभेड़ में वांछित आरोपी मारा गया

  •  
  • Publish Date - July 30, 2025 / 11:48 AM IST,
    Updated On - July 30, 2025 / 11:48 AM IST

यमुनानगर (हरियाणा), 30 जुलाई (भाषा) यमुनानगर जिले में बुधवार को हुई मुठभेड़ में जबरन वसूली करने व अवैध हथियार रखने सहित कई मामलों में कथित रूप से शामिल एक वांछित आरोपी मारा गया।

यमुनानगर के पुलिस अधीक्षक कमल दीप गोयल ने बताया कि आरोपी भीमा के रतौली रोड पर मौजूद होने की सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची।

उन्होंने बताया कि भीमा ने पुलिस पर कथित तौर पर गोलियां चलाईं और भागने की कोशिश की लेकिन जवाबी गोलीबारी में वह घायल हो गया जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से एक हथियार, कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

भाषा सिम्मी खारी

खारी