हाथरस कांड में आया नया मोड़, आरोपी की मां बोली- मेरा बेटा नाबालिग है.. CBI की टीम ने जब्त किया मार्कशीट

हाथरस कांड में आया नया मोड़, आरोपी की मां बोली- मेरा बेटा नाबालिग है.. CBI की टीम ने जब्त किया मार्कशीट

  •  
  • Publish Date - October 20, 2020 / 07:43 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

नई दिल्ली। हाथरस कांड की जांच कर रही सीबीआई की टीम को कई अहम सबूत हाथ लगे। जिसके बाद अब इस केस में नया मोड़ आ गया है। दरअसल जेल गए चार में से एक आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है। वहीं इस केस में पुलिस की भी लापरवाही सामने आई है।

Read More News: उपचुनाव में सीएम सहित केंद्रीय मंत्रियों ने झोंकी ताकत, आज कई सभाओं का आयोजन

आरोपी की मां ने सीबीआई टीम को बताया कि उसका बेटा नाबालिग है। वहीं मार्कशीट के अनुसार एक आरोपी की जन्म तारीख 2 दिसंबर 2002 दर्ज है। इस खुलासे के बाद सीबीआई की टीम ने मार्कशीट लेकर गई है। साथ ही महिला के बड़े बेटे के कपड़े को भी लेकर गई है।

Read More News: आगामी त्योहारों को देखते हुए पश्चिमी रेलवे 12 जोड़ी विशेष रेलगाड़ियां चलाएगा, 17 से 22 अक्टूबर के बीच होंगी शुरु

बता दें कि केस की जांच कर रही सीबीआई की टीम ने जेल में बंद 4 आरोपियों संदीप, रवि, रामू और लवकुश से लंबी पूछताछ की और शाम 7:30 बजे सीबीआई की टीम जेल से बाहर निकली। सीबीआई की टीम के कई अफसरों के हाथ में केस से जुड़े दस्तावेज भी थे।

Read More News: लगातार बारिश से नक्सल प्रभावित इलाकों में आवागमन ठप्प, साप्ताहिक बाजार में नहीं पहुंच पाए व्यापारी

इसके अलावा सीबीआई की दूसरी टीम ने अलीगढ़ के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में पहुंचकर पूछताछ की। यहां उन डॉक्टरों से लंबी पूछताछ की गई, जिन्होंने पीड़िता का इलाज किया था। पीड़िता को हाथरस के बाद इसी अस्पताल में लाया गया था। लगातार पूछताछ और जांच के बाद केस में नया मोड आ गया है। जिसे लेकर कई सवाल उठ रहे हैं।

Read  More News: तृणमूल ‘‘सरकार द्वारा प्रयोजित आतंक’’ के खिलाफ राज्य में लड़ाई जारी रखें पार्टी कार्यकर्ता: नड्डा