मदनगंज-किशनगढ़। पुष्कर यात्रा पर पहुंचे पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा और उनके पुत्र कर्नाटक के सीएम कुमारस्वामी का प्राइवेट प्लेन गुरुवार को किशनगढ़ एयरपोर्ट पर रोक लिया गया। इसके पीछे कारण बताया गया कि विमान कंपनी ने एयरपोर्ट का ग्राउंड हैंडलिंग चार्ज का भुगतान नहीं किया था। ग्राउंड हैंडलिंग करने वाली कंपनी ओरियावेशन और एयरक्राफ्ट वाइकिंग के बीच विवाद के चलते प्लेन को करीब 15 मिनट तक एप्रन में ही खड़ा रखना पड़ा।
दरअसल पूर्व पीएम देवेगौड़ा व उनके पुत्र कुमारस्वामी को लेकर वाइकिंग कंपनी का निजी विमान गुरुवार सुबह 10.13 बजे किशनगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंचा। एयरपोर्ट डायरेक्टर अशोक कपूर ने कहा कि नियमानुसार एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) तब तक किसी भी निजी विमान को हरी झंडी नहीं देती जब तक कि उसका सभी प्रकार का भुगतान नहीं हो जाता। यही कारण है कि पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा और कर्नाटक के सीएम कुमारस्वामी को 15 मिनट तक इंतजार करते रहना पड़ा।
यह भी पढ़ें : ममता सरकार को सुप्रीम राहत,पश्चिम बंगाल में फिर से नहीं होंगे पंचायत चुनाव,नतीजों पर लगी रोक हटी
हालांकि इस दौरान मीडिया से बात करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा ने कहा कि कांग्रेस व जेडीएस के बीच कोई मतभेद नहीं है। उन्होंने कगा कि वहीं कर्नाटक के सीएम एचडी कुमार स्वामी ने कहा कि कर्नाटक सरकार सकारात्मक दिशा में काम कर रही है।
वेब डेस्क, IBC24