WB Rape News : सरकारी अस्पताल में फिर हुआ घिनौना काम, स्वास्थ्यकर्मी ने महिला से किया रेप, चुपके से बना रहा था वीडियो
सरकारी अस्पताल में फिर हुआ घिनौना काम, स्वास्थ्यकर्मी ने महिला से किया रेप, Health worker rapes patient's mother in West Bengal government hospital
Pendra Gang Rape/ Image Credit: IBC24 File
कोलकाताः Health worker rapes patient’s mother पश्चिम बंगाल सहित देश के अलग-अलग हिस्सों से लगातार महिला उत्पीड़न की खबरें आ रही है। कोलकाता में आरजी कर अस्पताल में लेडी डॉक्टर रेप मर्डर केस में बवाल अभी खत्म नहीं हुआ है कि कोलकाता के ही एक सरकारी अस्पताल से छेड़छाड़ की घटना सामने आई है। 26 साल की महिला अडेंटर के साथ स्वास्थ्यकर्मी ने ही गलत काम किया। मामले की शिकायत पर पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
Health worker rapes patient’s mother मिली जानकारी के अनुसार यह घटना कोलकाता के बाल स्वास्थ्य संस्थान (ICH) के बच्चों के वार्ड में हुई। पता चला है कि अस्पताल में पूर्व वार्ड बॉय 26 वर्षीय आरोपी तनय पाल ही वह आरोपी है। जो कि मरीज के सोते वक्त अनुचित तरीके से छुआ और उसके पकड़े उतार दिए। इसके बाद उसने उसके साथ रेप किया।
पश्चिम बंगाल में लगातार हो रही घटना
पुलिस ने पाल का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया और उसे फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया। बाद में उसे स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। इस महीने की शुरुआत में पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में एक सरकारी अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद नर्स से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। यह घटना तब हुई जब नर्स उस व्यक्ति को सलाइन ड्रिप लगा रही थी जिसे तेज बुखार के कारण स्ट्रेचर पर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था।

Facebook



