Odisha Heat Stroke Case
Odisha Heat Stroke Case: भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने शुक्रवार को इस बात की पुष्टि की कि राज्य में अब तक लू लगने से पांच लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि गर्मी से संबंधित बीमारी के कारण 18 अन्य लोगों की मौत होने की जांच की जा रही है। ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) सत्यब्रत साहू के अनुसार, बालासोर, ढेंकनाल, मयूरभंज, सोनपुर और बोलनगीर में एक-एक मौत की पुष्टि हुई है।
इसके अलावा, सरकार को संदिग्ध रूप से लू लगने के कारण 18 लोगों की मौत होने की जानकारी मिली है, जिसमें से 12 मौत सुंदरगढ़ जिले में और झारसुगुड़ा जिले में छह लोगों की मौत होने की सूचना प्राप्त हुई है। सुंदरगढ़ के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट आशुतोष कुलकर्णी ने बताया कि वर्तमान में राउरकेला के एक निजी अस्पताल में लू की चपेट में आए 10 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि सरकारी अस्पताल में 23 लोग भर्ती है। उन्होंने बताया कि सभी की हालत स्थिर है।
झारसुगुड़ा के मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी जयकृष्ण नायक ने बताया कि जिले में अप्राकृतिक मौत के छह मामले सामने आए हैं। उन्होंन कहा कि यह पता लगाने के लिये इन शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है कि क्या इनलोगों की मौत लू की चपेट में आने से हुई हैं। स्वास्थ्य निदेशक नीलकंठ मिश्रा ने मौत की जांच के लिए राउरकेला में एक विशेष टीम भेजने का एलान किया है। जिला प्रशासन को इन मौतों की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत व्यस्त समय के दौरान श्रमिकों को काम पर न लगाने की सख्त चेतावनी दी गई है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राज्य में तीन जून तक लू चलने का अनुमान जताया है। इसी के मद्देनजर सत्यब्रत साहू ने निवासियों, विशेषकर अविभाजित संबलपुर, सुंदरगढ़, बोलनगीर, कालाहांडी और बौध जिलों में रहने वाले लोगों से चरम घंटों के दौरान घर के अंदर रहने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि तटीय क्षेत्रों में भी गर्म और आर्द्र मौसम की स्थिति रहने की संभावना है।