देहरादूनः Uttakashi Cloudburst Incident: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बादल फटने से भारी तबाही मची है। उत्तरकाशी में हर्षिल के पास खीर गाड़ क्षेत्र में स्थित धाराली में बादल फटने से पहाड़ से मलबे का भारी सैलाब आया जिसमें दर्जनों मकान और होटल दब गए हैं। करीब 20-25 होटल और होम स्टे भी बह गए हैं। घटना के बाद कई लोग लापता हैं और बहुत से लोगों के हताहत होने की आशंका है। इस बीच सेना और आईटीबीपी ने राहत और बचाव कार्य के लिए मोर्चा संभाल लिया है। हादसे को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है। धामी ने अपना दौरा स्थगित कर तत्काल देहरादून के लिए रवाना हो गए हैं। वहां वे राज्य आपदा प्रबंधन तंत्र के साथ समन्वय स्थापित कर रहे हैं।
Uttakashi Cloudburst Incident: उन्होंने हादसे को लेकर एक्स पर कई पोस्ट किए हैं। उन्होंने कहा कि धराली (उत्तरकाशी) क्षेत्र में बादल फटने से हुए भारी नुकसान का समाचार अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक है। राहत एवं बचाव कार्यों के लिए SDRF, NDRF, जिला प्रशासन तथा अन्य संबंधित टीमें युद्ध स्तर पर जुटी हुई हैं। इस सम्बन्ध में लगातार वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क में हूँ और स्थिति की गहन निगरानी की जा रही है। ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूँ। प्रभावित क्षेत्रों में जिला प्रशासन, भारतीय सेना, NDRF एवं SDRF की टीमें राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं। प्राथमिकता के आधार पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और प्रभावित नागरिकों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।
धराली (उत्तरकाशी) के प्रभावित क्षेत्रों में जिला प्रशासन, भारतीय सेना, NDRF एवं SDRF की टीमें राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं। प्राथमिकता के आधार पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और… pic.twitter.com/EV2ykxQ0bA
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 5, 2025
Read More : IREDA Share Price: BUY या SELL? 38.59% टूटे इस स्टॉक पर एक्सपर्ट्स की बड़ी राय जानिए
हादसे को लेकर पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को फोनकर जानकारी ली है। सीएम धामी ने इसकी जानकारी देते हुए एक्स पर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने फोन पर धराली (उत्तरकाशी) में बादल फटने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्हें प्रदेश सरकार, एसडीआरएफ, सेना और अन्य रेस्क्यू टीमों द्वारा चलाए जा रहे राहत एवं बचाव कार्य से अवगत कराया। आदरणीय प्रधानमंत्री ने केंद्र सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। उन्होंने एक दूसरे ट्वीट में लिखा कि उत्तरकाशी जनपद के धराली क्षेत्र में बादल फटने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर आदरणीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फोन पर जानकारी ली। इस दौरान उन्हें प्रदेश सरकार की ओर से चलाए जा रहे राहत एवं बचाव कार्यों के बारे में अवगत कराया। आदरणीय केंद्रीय मंत्री जी ने केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने फोन पर धराली (उत्तरकाशी) में बादल फटने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्हें प्रदेश सरकार, एसडीआरएफ, सेना और अन्य रेस्क्यू टीमों द्वारा चलाए जा रहे राहत एवं बचाव कार्य से अवगत कराया।
आदरणीय प्रधानमंत्री जी…
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 5, 2025