कोलकाता, 13 अगस्त (भाषा) पश्चिम बंगाल के उप हिमालयी जिलों में हवा में अत्याधिक नमी और मानसून की सक्रियता की वजह से शुक्रवार सुबह तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को यह जानकारी दी।
आईएमडी के मुताबिक अलीपुरद्वार, कूचबिहार और जलपाईगुड़ी समेत उत्तर बंगाल के कई स्थानों पर मंगलवार सुबह से भारी बारिश हो रही है।
विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम में बना निम्न दाब क्षेत्र शुक्रवार तक उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा के तटों को पार कर जाएगा, लेकिन इसका पश्चिम बंगाल पर कोई सीधा प्रभाव नहीं पड़ेगा।
बुलेटिन के मुताबिक उप-हिमालयी जिलों दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और कूचबिहार में शुक्रवार सुबह तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
आईएमडी ने बताया कि शुक्रवार सुबह तक दक्षिण बंगाल में भी कई स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार सुबह 8.30 बजे समाप्त हुए 24 घंटे के दौरान अलीपुरद्वार में सबसे अधिक 210 मिमी बारिश हुई, जबकि इसी अवधि के दौरान कूच बिहार में 105 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
आईएमडी के मुताबिक इस अवधि में बागडोगरा (83 मिमी), जलपाईगुड़ी (72 मिमी) और रायगंज (91 मिमी) में भी अच्छी बारिश हुई।
भाषा धीरज रंजन
रंजन