light rain today in these parts of Chhattisgarh
नईदिल्ली। Heavy rain warning for three days देश के लगभग सभी राज्यों में ठंड ने दस्तक दे दी है। वहीं कई इलाके में कड़ाके की ठंड भी शुरु हो गई है। लेकिन अभी भी दक्षिण भारत के राज्य में बारिश की विदाई नहीं हुई है। यहां भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्तव्यस्त हो गई है। अंडमान और निकोबार, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश आदि में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
Heavy rain warning for three days मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 17 नवंबर को मध्यम से भारी बारिश होने जा रही है। इस दौरान 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 17 और 18 नवंबर को हवाएं भी चलेंगी। वहीं, तटीय तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल में 20 से 22 नवंबर तक तीन दिनों तक मध्यम से भारी बारिश होगी। आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों और रायलसीमा में 21 और 22 नवंबर को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।