Cyclone Alert: अभी टला नहीं चक्रवाती तूफान का खतरा! इन जगहों में होगी तेज बारिश, IMD का अलर्ट जारी…

Cyclone increases in Bay of Bengal बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना दबाव 24 अक्टूबर तक कम तीव्रता वाले चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है।

  •  
  • Publish Date - October 23, 2023 / 10:24 AM IST,
    Updated On - October 23, 2023 / 10:28 AM IST

Cyclone increases in Bay of Bengal

Cyclone increases in Bay of Bengal: बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना दबाव 24 अक्टूबर तक कम तीव्रता वाले चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है। यह जानकारी भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को दी। आईएमडी ने एक बुलेटिन में कहा कि यह दबाव ओडिशा के पारादीप से लगभग 610 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है। इसमें कहा गया है कि इसके अगले 24 घंटे में गहरे दबाव में तब्दील होने की संभावना है। यह उसके अगले 12 घंटे में उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा और फिर अगले तीन दिनों में बांग्लादेश-पश्चिम बंगाल तटों की ओर बढ़ेगा।

Read more: Sheopur News: बाल-बाल बचे श्रद्धालु, दुर्गा पंडाल में अचानक लगी आग, भागकर बचाई अपनी जान 

क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने ​मीडिया को बताया कि हालांकि एक चक्रवाती तूफान बनने की आशंका है, लेकिन इसके बहुत कमजोर रहने की संभावना है। इसका ओडिशा पर मामूली प्रभाव पड़ेगा, जिससे हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होगी। समुद्र में यह राज्य के तट से लगभग 200 किलोमीटर दूर होगा।

Read more: Garba Night 2023: गरबा खेलने के दौरान 13 साल के बच्चे सहित 10 लोगों की हार्ट अटैक से मौत, मची अफरातफरी

Cyclone increases in Bay of Bengal: दास ने कहा कि मछुआरों को 25 अक्टूबर तक समुद्र में न जाने की चेतावनी दी गई है। उन्होंने कहा कि आईएमडी ने किसानों को तैयार धान की फसल 23 अक्टूबर तक काटने की सलाह दी गई है, क्योंकि तटीय ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके प्रभाव से 23 अक्टूबर को तटीय ओडिशा में कुछ स्थानों पर और 24-25 अक्टूबर को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा होने की संभावना है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

ताजा खबर