Flights Affected By Storm: भारी बारिश ने मचाई तबाही, आंधी और तेज हवाओं के कारण 500 से ज्यादा फ्लाइट्स प्रभावित
Flights Affected By Storm: भारी बारिश ने मचाई तबाही, आंधी और तेज हवाओं के कारण 500 से ज्यादा फ्लाइट्स प्रभावित
Flights Affected By Storm/ Image Credit: IBC24 File
- दिल्ली में मौसम ने बिगाड़ा एयर ट्रैफिक।
- आज 500 से ज्यादा फ्लाइट्स प्रभावित।
- कई फ्लाइट्स का मार्ग बदला।
दिल्ली। Flights Affected By Storm: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज मौसम के अचानक बिगड़ने से हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। आंधी, तेज़ हवाएं और तूफानी हालात के चलते उड़ानों के संचालन में भारी दिक्कतें आईं। वहीं मौसम की मार के चलते 500 से ज्यादा फ्लाइट्स प्रभावित हुई तो वहीं कई फ्लाइट्स का मार्ग बदला गया।
बता दें कि, तेज हवाओं और कम विजिबिलिटी के कारण पायलटों को टेकऑफ़ और लैंडिंग में समस्याएं पेश आईं, जिससे यात्रियों को लंबा इंतज़ार करना पड़ा। एक अधिकारी ने कहा कि दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने वाली दो उड़ानों को जयपुर और एक को सुबह अहमदाबाद की ओर मोड़ दिया गया। दिल्ली में सुबह-सुबह भारी बारिश के साथ एक तेज तूफान आया।
Flights Affected By Storm: वहीं एयर इंडिया ने कहा कि, उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में आंधी-तूफान और तेज़ हवाओं ने उड़ान संचालन को प्रभावित किया है। दिल्ली से आने-जाने वाली हमारी कुछ उड़ानें देरी से चल रही हैं, जिससे हमारे समग्र उड़ान कार्यक्रम पर असर पड़ने की संभावना है। हम व्यवधानों को कम करने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं।
Thunderstorms and gusty winds have affected flight operations in parts of Northern India. Some of our flights to and from Delhi are being delayed, which is likely to impact our overall flight schedule. We are doing our best to minimise disruptions.
We advise our…
— Air India (@airindia) May 2, 2025

Facebook



