Flights Affected By Storm: भारी बारिश ने मचाई तबाही, आंधी और तेज हवाओं के कारण 500 से ज्यादा फ्लाइट्स प्रभावित

Flights Affected By Storm: भारी बारिश ने मचाई तबाही, आंधी और तेज हवाओं के कारण 500 से ज्यादा फ्लाइट्स प्रभावित

Flights Affected By Storm: भारी बारिश ने मचाई तबाही, आंधी और तेज हवाओं के कारण 500 से ज्यादा फ्लाइट्स प्रभावित

Flights Affected By Storm/ Image Credit: IBC24 File

Modified Date: May 2, 2025 / 11:29 pm IST
Published Date: May 2, 2025 11:28 pm IST
HIGHLIGHTS
  • दिल्ली में मौसम ने बिगाड़ा एयर ट्रैफिक।
  • आज 500 से ज्यादा फ्लाइट्स प्रभावित।
  • कई फ्लाइट्स का मार्ग बदला।

दिल्ली। Flights Affected By Storm:  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज मौसम के अचानक बिगड़ने से हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। आंधी, तेज़ हवाएं और तूफानी हालात के चलते उड़ानों के संचालन में भारी दिक्कतें आईं। वहीं मौसम की मार के चलते 500 से ज्यादा फ्लाइट्स प्रभावित हुई तो वहीं कई फ्लाइट्स का मार्ग बदला गया।

Read More: Face To Face Madhya Pradesh: लव जिहाद का लावा..विपक्ष ने बोला धावा! लव जिहाद करने वालों को संरक्षण देने के आरोप में क्या सच्चाई है? देखिए पूरी रिपोर्ट

बता दें कि, तेज हवाओं और कम विजिबिलिटी के कारण पायलटों को टेकऑफ़ और लैंडिंग में समस्याएं पेश आईं, जिससे यात्रियों को लंबा इंतज़ार करना पड़ा। एक अधिकारी ने कहा कि दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने वाली दो उड़ानों को जयपुर और एक को सुबह अहमदाबाद की ओर मोड़ दिया गया। दिल्ली में सुबह-सुबह भारी बारिश के साथ एक तेज तूफान आया।

 ⁠

Read More: Landslide In Jammu And Kashmir: आसमानी आफत ने मचाई तबाही, भारी बारिश से भूस्खलन, राष्ट्रीय राजमार्ग किए बंद

Flights Affected By Storm: वहीं एयर इंडिया ने कहा कि, उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में आंधी-तूफान और तेज़ हवाओं ने उड़ान संचालन को प्रभावित किया है। दिल्ली से आने-जाने वाली हमारी कुछ उड़ानें देरी से चल रही हैं, जिससे हमारे समग्र उड़ान कार्यक्रम पर असर पड़ने की संभावना है। हम व्यवधानों को कम करने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं।

 

 


लेखक के बारे में