तिरुवनंतपुरम, 20 अक्टूबर (भाषा) केरल के कई हिस्सों में सोमवार को तेज हवाओं के साथ रुक-रुक कर भारी बारिश हुई, जिससे वहां जलभराव हो गया और यातायात बाधित हुआ।
दक्षिणी तिरुवनंतपुरम और उत्तरी कोझिकोड जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में दिन भर भारी बारिश हुई और आसमान बादलों से घिरा रहा। लगभग एक घंटे तक हुई भारी बारिश के कारण तिरुवनंतपुरम-थेनकासी मार्ग पर जलभराव हो गया।
जलभराव के कारण शाम को पालोदे रोड के इलावट्टोम में भी कुछ समय के लिए सड़क यातायात बाधित रहा।
इस बीच, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने चार जिलों – एर्णाकुलम, इडुक्की, मलप्पुरम और कोझिकोड – में भारी बारिश की आशंका जताते हुए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। बाकी जिलों के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है।
भारी बारिश के मद्देनजर, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) ने भूस्खलन और अचानक बाढ़ की आशंका वाले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से संबंधित अधिकारियों के निर्देशानुसार सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा है।
भाषा नोमान रंजन
रंजन