कोलकाता में भारी बारिश, अगले सप्ताह से बंगाल में शुष्क मौसम का अनुमान

कोलकाता में भारी बारिश, अगले सप्ताह से बंगाल में शुष्क मौसम का अनुमान

  •  
  • Publish Date - October 10, 2025 / 10:44 PM IST,
    Updated On - October 10, 2025 / 10:44 PM IST

कोलकाता, 10 अक्टूबर (भाषा) कोलकाता और इसके आसपास के जिलों में शुक्रवार को भारी बारिश हुई, जिससे महानगर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया और यातायात बाधित हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि शहर में शुक्रवार सुबह 8:30 बजे से नौ घंटे में 69 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि पास के साल्ट लेक में इस दौरान 27 मिमी बारिश दर्ज की गई।

पूर्व मेदिनीपुर के हल्दिया में 60 मिमी और दक्षिण 24 परगना के डायमंड हार्बर में 48 मिमी वर्षा दर्ज की गयी। दोनों बंगाल की खाड़ी के तटीय जिले हैं।

आईएमडी ने अगले सप्ताह से पश्चिम बंगाल में शुष्क मौसम का पूर्वानुमान जताया है।

बुलेटिन में कहा गया है कि अगले तीन से चार दिनों तक राज्य में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।

शनिवार सुबह तक कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल में एक या दो स्थानों पर 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है।

भाषा

शुभम अविनाश

अविनाश