केरल में भारी बारिश, मछुआरे की मौत; तीन जिलों में ‘ऑरेंज अलर्ट’

केरल में भारी बारिश, मछुआरे की मौत; तीन जिलों में ‘ऑरेंज अलर्ट’

  •  
  • Publish Date - October 27, 2025 / 11:03 AM IST,
    Updated On - October 27, 2025 / 11:03 AM IST

तिरुवनंतपुरम, 27 अक्टूबर (भाषा) केरल के कई जिलों में सोमवार को तेज हवाएं चलने के साथ भारी बारिश हुई जिससे निचले इलाकों में जलभराव हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अलप्पुझा जिले में तेज हवाओं के कारण अर्थुनकल तट के पास एक मछुआरे की नाव पलट जाने से उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम पॉल देवासिया है जो अर्थुनकल का निवासी था।

पुलिस ने बताया कि वह सुबह-सुबह मछली पकड़ने गया था। हालांकि अन्य मछुआरों ने उसे बचाकर पानी से बाहर निकाल लिया था लेकिन बाद में उसकी मौत हो गई।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कोझिकोड, कासरगोड और कन्नूर जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है और 24 घंटों के भीतर 115.6 मिमी से 204 मिमी बारिश होने की संभावना जताई है।

वायनाड, मलप्पुरम, पलक्कड़, त्रिशूर, एर्नाकुलम, इडुक्की, कोट्टयम और अलप्पुझा जिलों के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है जहां 64.5-115.5 मिमी बारिश होने की संभावना है।

आईएमडी ने राज्य के सभी जिलों में तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी है।

अधिकारियों ने बताया कि सुबह से ही उत्तरी जिलों में भारी बारिश हुई जिससे कोझिकोड शहर के कुछ हिस्सों में जलभराव हो गया और केएसआरटीसी (कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम) बस अड्डे के पास कई दुकानों में पानी घुस गया।

मलप्पुरम और कन्नूर के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में भी भारी बारिश दर्ज की गई तथा तटीय इलाकों में तेज हवाएं चलीं।

अधिकारियों ने बताया कि एर्नाकुलम और अलप्पुझा सहित मध्य केरल के जिलों में भी सुबह तेज बारिश हुई।

खराब मौसम को देखते हुए मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।

भाषा सिम्मी मनीषा

मनीषा