Hemant katare in IBC24 MIND SUMMIT | Image Credit- IBC24 News
भोपाल: #IBC24MINDSUMMIT: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार यानी आज देश की दिग्गज हस्तियां मध्यप्रदेश के सरोकार से जुड़े विषयों पर अपनी राय जाहिर करने के लिए एक मंच पर आ रही हैं। ये मंच मुहैया करा रहा है मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24। ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ नाम के इस आयोजन में राजनीति, धर्म, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल जगत से जुड़ी हस्तियां समस्याओं के कारणों को उजागर करने के साथ ही उसके समाधान के लिए सुझाव भी देंगी।
IBC24 ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ में ‘पक्ष और विपक्ष’ के सेशन में कांग्रेस के विधायक उप नेता प्रतिपक्ष व हेमंत कटारे ने भाजपा की सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कई गंभीर आरोप भी लगाए।
उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने आरोप लगाया कि, सरकार विधानसभा में भाग रही है। हेमंत कटारे ने सरकार ने पूछा कि इस बार शीतकालीन सत्र महज पांच दिनों तक जारी रहने की अधिसूचना जारी की गई है। ऐसे में क्या पांच दिनों के भीतर प्रदेश के सभी समस्याओं पर चर्चा सम्भव है? हेमंत कटारे ने कहा कि सरकार के एक साल पूरे हो चुके है ऐसे में हम मांग करते हैं कि सरकार को अपनी विभागवार चर्चा कराइ जानी चाहिए। इसके अलावा यह मांग भी किया कि जनता को विधान सभा की कार्रवाई देखने अधिकार है लिहाजा सरकार इस पूरे कार्रवाई का लाइव टेलीकॉस्ट कराएं।
इसके अलावे हेमंत कटारे से यह भी पूछा गया कि वह किस नेता के ज्यादा करीब है? इस सवाल के जवाब में हेमंत कटारे वह सबसे ज्यादा करीब कांग्रेस पार्टी के है। चूंकि वह छोटे है इसलिए वह सब के लाडले है। सबसे करीब अपनी पार्टी के है और जो उनकी पार्टी के करीब है उनके करीब वह है। उन्होंने रामनिवास रावत के संबध में चर्चा करते हुए बताया कि जब तक वह पार्टी में थे वह उन्हें पिता तुल्य मानते थे लेकिन जब उन्होंने कांग्रेस संबंध तोड़े तो वह उनके क्षेत्र में प्रचार करने पहुंचे और उनके खिलाफ प्रचार भी किया। नतीजा यह हुआ कि वह चुनाव हार गए।
Read Also: #IBC24MINDSUMMIT : कैलाश विजयवर्गीय का अगला टास्क क्या है? IBC24 के महामंच से किया खुलासा
आशीष शर्मा की तरफ से अपने सरकार के बचाव पर विपक्षी विधायक हेमंत कटारे ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, आज प्रदेश का किसान खाद के लिए भटक रहा है। डिजिटल मीडिया और समाचार पत्रों में यह ख़बरें आम हो गई है कि खाद के लिए किसानों पर लाठीचार्ज किया जा रहा है। खाद जोकि किसानों के लिए सबसे जरूरी संसाधन है। आज उसी अन्नदाता के लिए खाद उपलब्ध नहीं है। हेमंत कटारे ने कहा कि मंत्री बयानबाजी कर रहे हैं कि, खाद किसानों के घर-घर तक पहुंचाया जा रहा है। इस तरह सरकार का किसान हितैषी होने का दावा पूरी तरह से निराधार है।