Here you will get money to eat food, you can earn lakhs in a month
Money to Eat Food: नई दिल्ली। अक्सर हमने खाना खाने के बाद पैसा दिया है लेकिन अगर आपको खाना खाने पर पैसा मिले तो कितना अच्छा होगा। अगर आप फ़ास्ट फूड के शौकीन है तो यह खबर आपके लिए है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि McDonald’s, Greggs और Subway खाना टेस्ट करने के लिए करीब 1 लाख रुपए दे रही है।
दरअसल यूके-बेस्ड मार्केटप्लेस वेबसाइट MaterialsMarket.com 6 ‘टेकअवे टेस्टर्स’ (Takeaway Testers) की एक टीम बनाने के लिए लोगों को हायर कर रही है। बता दें इससे वे लोग बिजनसमैन के लिए बेस्ट फास्ट फूड के ऑप्शन की तलाश करेंगे और इसके बदले उन्हें पैसे भी दिए जाएंगे। यह एक्सपेरिमेंट एक महीने तक चलेगा। इस दौरान आपको अलग-अलग खाना खाने के पैसे दिए जाएंगे।
Read More: बड़ी खबर: दो अज्ञात बदमाशों ने महिला को मारी गोली, शराब देने से किया था मना
खास बात यह है कि इस मील में Greggs Sausage का Omelette Breakfast Baguette, McDonald का Large Big Mac meal और Footlong Subway Meatball Marinara शामिल हैं। इस काम के दौरान वर्कर को अपने साथ एक डायरी रखनी होगी। इस डायरी में उन्हें यह बताना होगा कि हर खाना खाने के बाद आपको कैसा लगा। इस मील में क्या कमी और क्या खूबी है। हर मील को खाने के बाद आप कैसा महसूस कर रहे हैं। भोजन खाने के तुरंत बाद, 2 घंटे बाद और 4 घंटे बाद उनके एनर्जी लेवल, फुलनेस लेवल, प्रोडक्टिविटी, स्लगिशनेस और ओवरऑल सटिस्फैक्शन को भी इस जॉब के दौरान मॉनिटर किया जाएगा।
इस जॉब में कैंडिडेट को अपनी रिपोर्ट मार्केटप्लेस पर जाकर सबमिट करनी होगी। इसके बाद कंपनी आपके रिपोर्ट की न्यूट्रिशनिस्ट के साथ मिलकर नतीजों की जांच करेगी। सबसे खास बात तो यह है कि इस जॉब के लिए आपको किसी खास डिग्री की जरुरत नहीं है। इसके अलावा आपको किसी प्रकार के एक्सपीरियंस की भी जरूरत नहीं है। इसके लिए उम्मीदवार केवल 18 साल से ऊपर के होना चाहिए। इस जॉब के लिए उम्मीदवार 27 मई 2022 तक कंपनी के वेबसाइट MaterialsMarket.com पर जाकर आसानी से अप्लाई कर सकते हैं।
Read More: स्टूडेंट्स ध्यान दें.. कॉलेजों में देरी से शुरू होगा एडमिशन, सामने आई ये बड़ी वजह