गुवाहाटी, 23 मई (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि पुलिस ने कछार जिले से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और उसके पास से तीन करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किए हैं।
शर्मा ने कहा कि असम पुलिस मादक पदार्थों के खिलाफ अपना अभियान जारी रखेगी।
शर्मा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हम मादक पदार्थ को नष्ट कर देंगे, मादक पदार्थ से आपको नष्ट नहीं होने देंगे! खुफिया जानकारी के आधार पर कछार पुलिस ने आईएसबीटी सिलचर के पास एक अभियान संचालित किया और एक तस्कर को गिरफ्तार कर 622 ग्राम हेरोइन बरामद की, जिसकी कीमत 3.11 करोड़ रुपये है।’’
भाषा शोभना सुरेश
सुरेश