कोर्ट के फैसलों को लेकर नेताओं की टिप्पणियों पर जस्टिस स्वर्णकांत शर्मा ने जताई नाराजगी, कह दी ये बात

Justice Swarnkant Sharma expressed displeasure over comments of leaders regarding court's decisions

  •  
  • Publish Date - May 23, 2024 / 07:35 PM IST,
    Updated On - May 23, 2024 / 07:42 PM IST

नई दिल्लीः Politicians Comments on Court Decision देश में लोकसभा चुनाव के बीच अदालतों के फैसलों पर टिप्पणी शुरू हो गई है। केंद्रीय मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, बंगाल की सीएम ममता बनर्जी सहित कई ऐसे नेता हैं, जो कोर्ट से फैसलों पर टिप्पणी किए हैं। दिल्ली हाईकोर्ट के जज स्वर्णकांत शर्मा ने नेताओं की अदालतों पर टिप्पणी करने को लिए नाराजगी जताई है। उन्होंन ने टिप्पणी की है कि कि पिछले कुछ हफ्तों में आदेश पारित करने के बाद लोग उनके बारे में कई बातें कह रहे हैं।

Read More : Ameesha Patel: एक्ट्रेस ने प्रिंटेड ब्रालेट पहन स्विमिंग पूल के किनारे दिए किलर पोज, देखें हॉट तस्वीरें… 

Politicians Comments on Court Decision दरअसल, दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले को एक निचली अदालत के न्यायाधीश से दूसरे न्यायाधीश को स्थानांतरित करने को चुनौती वाली प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की याचिका पर सुनवाई की। इस मामले को लेकर हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि मामले को तब स्थानांतरित किया गया, जब एक आरोपी ने न्यायाधीश पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए इसकी मांग की थी और दावा किया गया था कि सुनवाई के दौरान एक जज ने कहा था कि ईडी मामलों में जमानत कहां होती है।

Read More : Weather Update: इस दिन से शुरू होगी झमाझम बारिश, तेज रफ्तार से आ रहा चक्रवाती तूफान, IMD ने दिया बड़ा अपडेट 

न्यायमूर्ति स्वर्णकांत शर्मा की पीठ ने आदेश सुरक्षित रखते हुए न्यायाधीशों के खिलाफ लगातार की जा रही टिप्पणियों पर भी नाराजगी व्यक्त की। न्यायमूर्ति शर्मा ने टिप्पणी की है कि पिछले कुछ हफ्तों में आदेश पारित करने के बाद लोग उनके बारे में कई बातें कह रहे हैं। मौजूदा मामले का हवाला देते हुए अदालत ने यह भी कहा कि इस तरह के स्थानांतरण आदेश संबंधित न्यायाधीशों को भी प्रभावित करते हैं।

ईडी ने दिया यह तर्क

ईडी का तर्क है कि आरोपी के पास मामले को स्थानांतरित करने के लिए कोई सबूत नहीं था। आगे यह तर्क दिया गया कि वकील अदालत में मौजूद थे और उनमें से किसी ने भी न्यायाधीश द्वारा की गई ऐसी टिप्पणी के आरोपों का समर्थन नहीं किया।

Read More : Mother had Sex With Son : अपने ही बेटे को दिल दे बैठी मां..! जोश-जोश में आकर बना लिए शारीरिक संबंध, बिस्तर पर आपत्तिजनक हालात में मिले दोनों 

आखिर कौन-कौन नेताओं ने दिया है कोर्ट के फैसलों पर बयान?

हाल ही में कोर्ट के फैसलों पर बयान देने वाले नेताओं की फेहरिस्त काफी लंबी है। केंद्रीय मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, बंगाल की सीएम ममता बनर्जी सहित देश के कई बड़े नेता इसमें शामिल है। इससे संबंधित आर्टिकल पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करेंः- राजनीति बस कोर्ट के फैसलों पर सवाल उठाकर सीमा लांघ रहे नेता? क्या दोहरा मापदंड अपनाती हैं अदालतें ? देखें