Weather Update: इस दिन से शुरू होगी झमाझम बारिश, तेज रफ्तार से आ रहा चक्रवाती तूफान, IMD ने दिया बड़ा अपडेट

Weather Update: इस दिन से शुरू होगी झमाझम बारिश, तेज रफ्तार से आ रहा चक्रवाती तूफान, IMD ने दिया बड़ा अपडेट

  •  
  • Publish Date - May 23, 2024 / 07:15 PM IST,
    Updated On - May 23, 2024 / 07:17 PM IST

Weather Update: कोलकाता। देश में इन दिनों लोग भीषण गर्मी के परेशान है। हर किसी को अब इंतजार है तो बस मौसम में बदलाव का। ऐसे में बता दें कि बंगाल की खाड़ी में विकसित हो रहे एक तूफान ‘रेमल’ के भीषण चक्रवात में तब्दील होकर 26 मई को पश्चिम बंगाल और उससे सटे बांग्लादेश के तट पर पहुंचने की संभावना है। गुरुवार को मौसम विभाग ने यह जानकारी दी।

Read more: Heat Wave Red Alert: 48 के पार पहुंचा पारा… तापमान में 3 से 4 डिग्री और होगी वृद्धि, इन राज्यों में रेड अलर्ट जारी 

चक्रवात के कारण पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना और पूर्वी मिदनापुर के कई इलाकों में भारी बारिश, जबकि कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम कार्यालय ने कहा कि बंगाल की खाड़ी में मौजूद एक कम दबाव की प्रणाली के शुक्रवार को गहरे दबाव में परिवर्तित होने और उसके बाद अगले दिन पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवात में बदलने की संभावना है।

Read more: PM Modi on Reservation: ‘जब तक मोदी जिंदा है, कोई भी दलितों व आदिवासियों का आरक्षण नहीं छीन सकता’, महेंद्रगढ़ में गरजे पीएम 

Weather Update: मौसम विभाग ने कहा कि इसके बाद रविवार शाम तक यह एक भीषण चक्रवात के तौर पर बांग्लादेश और उससे सटे पश्चिम बंगाल के तट पर पहुंच जाएगा। मौसम विभाग ने मछुआरों को रविवार तक उत्तर बंगाल की खाड़ी में नहीं जाने की चेतावनी दी है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो