विशाखापट्टनमः Sex Racket मशहूर पर्यटन सिटी विशाखापट्टनम में एक बार फिर हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हगुआ है। सिटी पुलिस की टास्क फोर्स ने थर्ड टाउन पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए शहर के वीआईपी रोड स्थित एक नामी वेलनेस एंड स्पा सेंटर पर छापा मारकर देह व्यापार रैकेट का खुलासा किया है। इस कार्रवाई में दो स्पा मैनेजरों और एक ग्राहक को गिरफ्तार किया गया, जबकि 9 महिलाओं को पुलिस ने रेस्क्यू किया है।
Sex Racket पुलिस के मुताबिक वीआईपी रोड के पास स्थित ‘ऑर्किड वेलनेस एंड स्पा सेंटर’ पर मारा गया। टास्क फोर्स को गुप्त सूचना मिली थी कि यह स्पा मसाज सेवाओं की आड़ में देह व्यापार में लिप्त है। छापे के दौरान पुलिस टीम के पहुंचते ही दो व्यक्ति भागने लगे, जिन्हें पकड़ लिया गया। पूछताछ में उनकी पहचान कल्लुरु पवन कुमार (36) और जना श्रीनिवास (35) के रूप में हुई, जो दोनों स्पा सेंटर के प्रशासक (मैनेजर) हैं।
पुलिस पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे स्पा के असली मालिक कासिरेड्डी अरुण कुमार और राहुल के निर्देश पर व्हाट्सएप के ज़रिए महिला कर्मचारियों को ग्राहकों को “विशेष सेवाएं” देने के निर्देश देते थे। इसके बदले ग्राहकों से लगभग ₹3,000 प्रति व्यक्ति वसूले जाते थे। तलाशी के दौरान एक कमरे में ग्राहक चिली रामचंद्र प्रसाद (43) को एक महिला कर्मी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया। मौके से ₹7,000 नकद, तीन मोबाइल फोन और अन्य सबूत बरामद किए गए हैं। पुलिस ने इस मामले में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।