Hijab removed Case: भरी क्लास में परीक्षा के दौरान टीचर ने हिजाब हटाकर कर दी ऐसी हरकत, गुस्साए छात्राओं ने खोला मोर्चा, कही चौंकाने वाली बात

Hijab removed Case : बिहार के मुजफ्फरपुर जिला स्थित MDDM कॉलेज में परीक्षा के दौरान कथिततौर पर हिजाब हटाने को लेकर ...

Hijab removed Case: भरी क्लास में परीक्षा के दौरान टीचर ने हिजाब हटाकर कर दी ऐसी हरकत, गुस्साए छात्राओं ने खोला मोर्चा, कही चौंकाने वाली बात

Hijab removed during examination in MDDM College Muzaffarpur

Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 pm IST
Published Date: October 16, 2022 10:38 pm IST

Hijab removed Case : बिहार के मुजफ्फरपुर जिला स्थित MDDM कॉलेज में परीक्षा के दौरान कथिततौर पर हिजाब हटाने को लेकर कॉलेज की छात्राओं महाविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। गुस्साए छात्राओं ने जमकर विरोध-प्रदेर्शन किया। छात्रा ने आरोप लगाते हुए बताया कि परीक्षा देते समय टीचर ने हिजाब हटाकर कान दिखाने के लिए कहा कि ब्लूटूथ तो नहीं लगा है। हमने कान दिखाया, लेकिन उन्होंने हिजाब खोलने के लिए कहा।” कमरे में मौजूद एक अन्य लड़की ने भी इस बात की पुष्टि की है।

MDDM कॉलेज प्रिंसिपल डॉ कनुप्रिया ने कहा कि अगर उस लड़की को टीचर की बात से दिक्कत थी, तो वह परीक्षा नियंत्रक को या मुझे इस बारे में शिकायत करनी चाहिए थी, लेकिन उसने किसी को कुछ नहीं कहा।

 ⁠

यह भी पढ़ें  : Godhan Nyay Yojana: सरकार कल देगी किसान-मजदूरों को दिवाली का तोहफा, सीएम भूपेश खाते में ट्रांसफर करेंगे इन योजनाओं की राशि 


लेखक के बारे में