हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुक्खू ने 3,500 करोड़ रुपये के आपदा राहत पैकेज की घोषणा की

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुक्खू ने 3,500 करोड़ रुपये के आपदा राहत पैकेज की घोषणा की

  •  
  • Publish Date - September 30, 2023 / 06:00 PM IST,
    Updated On - September 30, 2023 / 06:00 PM IST

(फाइल फोटो के साथ)

शिमला, 30 सितंबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सात जुलाई से 30 सितंबर की अवधि के दौरान राज्य में बारिश से संबंधित आपदाओं से प्रभावित लोगों के लिए 3,500 करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की शनिवार को घोषणा की।

उन्होंने मिट्टी के कटाव या पानी को रोकने के लिए दीवारों के निर्माण को लेकर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) योजना के तहत 1,000 करोड़ रुपये के आवंटन की भी घोषणा की।

सुक्खू ने कहा कि विशेष पैकेज से सहायता उन सभी प्रभावित लोगों को दी जाएगी, जिनके घर, किसी अन्य प्रकार की भूमि, कृषि या फसल को नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि इस तरह की सहायता प्रदान करने में आय की सीमा का प्रावधान नहीं होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बारिश से संबंधित आपदा के दौरान 3,500 घर पूरी तरह से नष्ट हो गए और 13,000 आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए। सुक्खू ने कहा कि उनकी सरकार ने सेवाओं की अस्थायी बहाली के लिए अब तक राज्य के कोष से 1,850 करोड़ रुपये खर्च किए हैं और 1,051 करोड़ रुपये जल्द ही जारी किए जाएंगे।

भाषा आशीष दिलीप

दिलीप