हिप्र: मुख्यमंत्री सुक्खू ने मंडी में अपराध प्रतिक्रिया केंद्र का उद्घाटन किया
हिप्र: मुख्यमंत्री सुक्खू ने मंडी में अपराध प्रतिक्रिया केंद्र का उद्घाटन किया
शिमला, 20 फरवरी (भाषा) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवर को मंडी में एक निगरानी और अपराध प्रतिक्रिया केंद्र का उद्घाटन किया।
यह केंद्र समय के लिहाज से प्रतिक्रिया करने में तेजी लाएगा और शहर में निगरानी को उन्नत बनाने में मदद करेगा।
‘इंटीग्रेटेड सर्विलांस एंड क्राइम रिस्पांस सेंटर’-‘व्योमनेत्र’ की स्थापना मंडी स्थित पुरानी पुलिस लाइन में की गई है और इस पर कुल तीन करोड़ रुपये का खर्च आया है।
सुक्खू ने कहा कि उच्च तकनीक से युक्त प्रणाली प्रवेश और निकास के स्थानों पर शहरभर में स्थापित 250 कैमरों के जरिये निगरानी करेगी।
इस प्रणाली को सुंदरनगर में स्थापित ‘ट्रैफिक प्रबंधन प्रणाली’ के साथ एकीकृत किया गया है। निकट भविष्य में व्योमनेत्र को ड्रोन के जरिये निगरानी और अन्य तकनीक से जोड़ा जाएगा।
भाषा संतोष शफीक
शफीक

Facebook



