शिमला, दो जनवरी (भाषा) हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ में हुए विस्फोट के एक दिन बाद सीसीटीवी फुटेज की जांच के लिए टीमें गठित की गई और फोरेंसिक कर्मियों ने घटनास्थल से नमूने एकत्र किए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
सोशल मीडिया पर प्रतिबंधित संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल और एक अन्य समूह द्वारा विस्फोट की जिम्मेदारी लेने का दावा किया गया है, लेकिन पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच के लिए पंजाब पुलिस और राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के साथ समन्वय किया जा रहा है तथा संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
राज्य के सोलन जिले में बृहस्पतिवार को एक पुलिस थाने के समीप विस्फोट हुआ था, जिससे नालागढ़ के निवासियों में दहशत फैल गई थी।
भाषा
राखी सुरेश
सुरेश