प्रयागराज, 21 जनवरी (भाषा) प्रयागराज में चल रहे माघ मेले में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के शिविर में बुधवार को आयोजित विराट संत सम्मेलन में विहिप के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि हिंदुओं के धन का उपयोग हिंदुओं के लिए होना चाहिए।
विहिप की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, कुमार ने कहा, “मंदिरों के अधिग्रहण का विषय बहुत बड़ा विषय है। मंदिरों का धन हिंदू समाज के लिए उपयोग होना चाहिए। गौशाला, गुरुकुल हिंदू समाज की गतिविधियों के केंद्र बनने चाहिए। यदि अल्पसंख्यक अपने संस्थान अपनी मर्जी से चलाते हैं तो हिंदू समाज अपने मंदिर, अपने गुरुकुल क्यों नहीं चला सकते।”
उन्होंने कहा, “बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर रोक लगनी चाहिए। हिंदू अहिंसक हैं, लेकिन अगर कोई हिंदुओं पर चढ़ाई करेगा तो हम किसी को छोड़ेंगे नहीं। यदि हिंदू समाज को छेड़ा गया, उसके मान-स्वाभिमान, धर्म संस्कृति से खिलवाड़ किया गया तो अब हम चुप नहीं बैठने वाले हैं।”
संत सम्मेलन को संबोधित करते हुए अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने कहा कि यह संत सम्मेलन आज हिंदू समाज को यह संदेश देना चाहता है कि हिंदू समाज को धर्म के शत्रु और राष्ट्र शत्रु से सावधान रहना होगा।
उन्होंने कहा, “धर्मांतरण अभिशाप है। सभी को धर्म की रक्षा करनी है। हमें आश्रमों, अपने शिक्षा और अपने मान बिंदुओं की रक्षा करनी है।”
भाषा राजेंद्र नोमान
नोमान