Holi In Mathura: रंगभरी एकादशी के अवसर पर द्वारकाधीश मंदिर में जमकर खेली गई होली, अलौकिक दृश्य ने मोह लिया सबका मन

Holi took place in Mathura's Dwarkadhish temple मथुरा में रंगभरी एकादशी के साथ ही मंदिरों में होली शुरू हो गई है।

Holi In Mathura: रंगभरी एकादशी के अवसर पर द्वारकाधीश मंदिर में जमकर खेली गई होली, अलौकिक दृश्य ने मोह लिया सबका मन

Holi took place in Mathura's Dwarkadhish temple

Modified Date: March 4, 2023 / 07:35 am IST
Published Date: March 4, 2023 7:31 am IST

Holi took place in Mathura’s Dwarkadhish temple : मथुरा में रंगभरी एकादशी के साथ ही मंदिरों में होली शुरू हो गई है। दूरदराज से आए श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर की परिक्रमा की और एक दूसरे से जमकर होली खेली गई। शुक्रवार को विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर, श्री कृष्ण जन्मभूमि और द्वारकाधीश मंदिर में रंगों की होली शुरू हो गई। वहीं, भारी संख्या में श्रद्धालु मथुरा के मंदिरों में होली खेलने के लिए पहुंचे।

Read more: चैत्र नवरात्रि पर बन रहा है विशेष शुभ योग, इन राशि वालों पर बनी रहेगी मां दुर्गा की कृपा, मिलेगा आशीर्वाद 

मंदिरों में रंगों की होली की शुरुआत

वर्ष की सबसे बड़ी एकादशी को रंगभरी एकादशी के रूप में जाना जाता है। इस दिन से ही ब्रज के मंदिरों में रंगों से होली की शुरुआत हो जाती है। शुक्रवार को वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर, श्री कृष्ण जन्मभूमि और द्वारकाधीश मंदिर में ठाकुर जी को गुलाल रंग लगाकर मंदिर परिसर में जमकर होली खेली गई। दूरदराज से आए श्रद्धालुओं ने भी होली का आनंद लिया और होली के रसिया गीतों पर थिरकते हुए नजर आए।

 ⁠

मंदिरों में होली

Holi took place in Mathura’s Dwarkadhish temple : वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर, दामोदर मंदिर और राधा रमण मंदिर, मथुरा श्री कृष्ण जन्म स्थान और द्वारकाधीश मंदिर में होली की शुरुआत के साथ ही रंगभरी एकादशी के उपलक्ष में वृंदावन में परिक्रमा भी लगाई जाती है। परिक्रमा लगाने के लिए दूरदराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु वृंदावन पहुंच रहे हैं। इसको लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं।

Read more: सीयू के छात्र अनुसंधान के लिए जाएंगे AIT थाईलैंड, रंगसेट विश्वविद्यालय के साथ किया MOU 

वृंदावन परिसर को 4 जोन और 7 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। बैरिकेडिंग लगाकर श्रद्धालुओं के आवागमन की व्यवस्थाएं सुगम की गई है। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो उसके लिए सादा कपड़ों में भी पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 


लेखक के बारे में