Holiday declared in schools : प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी, अगले दो दिनों तक स्कूलों में अवकाश घोषित, प्रशासन ने जारी किया आदेश

Holiday declared in schools : जिलाधिकारी के आदेशानुसार लगातार रुक-रुक कर हो रही बरसात के कारण जिले में संचालित कक्षा एक से कक्षा 12 तक समस्त बोर्ड के विद्यालयों को 10 से 11 अक्तूबर तक का अवकाश घोषित किया है।

  •  
  • Publish Date - October 9, 2022 / 01:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

Holiday declared in schools : अलीगढ़ – उत्तरप्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है। पूरे प्रदेश में वर्षा का गतिविधि बनी हुई है। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर की तरफ से मिल रही नमी की वजह से ऐसा हो रहा है। अक्तूबर के शुरुआती सप्ताह में विदा होने वाला मानसून उत्तर भारत में सितम बरपा रहा है। नोरू चक्रवात की वजह से इसके पूरे महीने बने रहने की संभावना है। इस कारण हो रही बारिश के चलते दिल्ली-एनसीआर व उत्तर प्रदेश समेत अलग-अलग राज्यों में जलभराव की स्थिति बन गई हैं। वहीं मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड, पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, आंध्र प्रदेश, केरल, गुजरात, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में बारिश का दौर जारी रहेगा। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : इस बॉलीवुड एक्ट्रेस के पिता लड़ सकते है मेयर का चुनाव, कौन-सी पार्टी उतारेगी उम्मीदवार के तौर पर, देखें यहां… 

Holiday declared in schools : अलीगढ़ में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह के आदेशानुसार लगातार रुक-रुक कर हो रही बरसात के कारण जिले में संचालित कक्षा एक से कक्षा 12 तक समस्त बोर्ड के विद्यालयों को 10 से 11 अक्तूबर तक का अवकाश घोषित (Holiday declared in schools) किया है। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जनपद के समस्त विद्यालय आगामी दो दिन यानि 10 और 11 अक्तूबर सोमवार और मंगलवार को बंद रहेंगे। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को उक्त आदेश का कड़ाई के साथ अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें