Today News and LIVE Update 27 February 2025
ग्वालियर
लुटेरे हुए बेखौफ,
घर के बाहर टहल रहे पत्रकार से मोबाइल लूटकर ले गए बदमाश,
बाईक सवार दो बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम,
घटना के बाद सीसीटीवी में फरार होते नजर आए बाईक सवार बदमाश,
बदमाशों को दौड़कर पकड़ने का किया पत्रकार ने प्रयास,
पीटीआई संवाददाता विजय राठौर की शिकायत पर पुलिस ने किया अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज,
हजीरा थाना अंतर्गत गुमटी वाले हनुमान मंदिर के समीप की घटना।
भोपाल
बेटे की चाह में बेटी की हत्या करने वाले वाली आरोपी मां को उम्रकैद
पानी की टंकी में डुबाकर की थी आरोपी सरिता मेवाड़ा ने एक माह की बेटी की हत्या...
भोपाल के खजुरी इलाके का वर्ष 2020 का मामला...
घर की पानी की टंकी में डुबाकर बंद कर दिया था ऊपर से ढक्कन...
भोपाल जिला अदालत ने सुनाई उम्रकैद की सजा....
रायपुर
प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गेंदु पूछताछ के बाद ईडी दफ्तर से बाहर निकले...
कांग्रेस भवन के अलावा कई अन्य विषयों पर हुई पूछताछ.... 3 मार्च को दुबारा बुलाया... सभी बिंदुओं पर जानकारी ईडी को दे दी है
मंडला-
बहरमुंडा गांव में महिला की मौत का मामला
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
गांव के कुछ दबंगो पर हत्या का आरोप
परिजनों ने मवई थाने में की शिकायत
15 दिनों बाद कब्र में दफन लाश को निकाला बाहर
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
जादू टोना की शक में हत्या की बात आ रही सामने
मवई थाना क्षेत्र का मामला
सिंगरौली- NCL भर्ती में गड़बड़ी मामला
जबलपुर CBI ने 2 अधिकारी को किया गिरफ्तार
2020-21 भर्ती में 88 पदों में हुई थी गड़बड़ी
दोनों अधिकारियों के खिलाफ हुई थी शिकायत
करोड़ों रुपए लेकर भर्ती में किया था घोटाला
दोनों अधिकारियों के घर और ऑफिस में दी दबिश
मोरवा थाना क्षेत्र का मामला
बिलासपुर-
पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की अग्रिम जमानत अर्जी पर HC में सुनवाई
HC ने ACB EOW को जारी किया नोटिस
जस्टिस अरविंद वर्मा की सिंगल बेंच ने जारी किया नोटिस
अगली सुनवाई 13 मार्च को तय
बिलासपुर-
पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की अग्रिम जमानत अर्जी पर HC में सुनवाई
HC ने ACB EOW को जारी किया नोटिस
जस्टिस अरविंद वर्मा की सिंगल बेंच ने जारी किया नोटिस
अगली सुनवाई 13 मार्च को तय
रायपुर...
कांग्रेस कार्यकर्ता ईडी ऑफिस के सामने धरने पर बैठे...
प्रदेश कांग्रेस महासचिव मलकीत सिंह गेदु से ईडी कर रही है पूछताछ...
सुबह से अबतक नहीं छोड़ने पर कांग्रेसी बैठे धरने पर...
बीजेपी कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर की भी जांच की कर रहे है मांग...
दिल्ली: भाजपा विधायक अरविंदर सिंह लवली ने कहा, "CAG ने अनियमितताओं की ओर ध्यान दिलाया है... एजेंसियां इस पर कार्रवाई करेंगी। AAP के लिए आने वाले दिन अच्छे नहीं हैं... सदन में सभी तरह के विचार रखे जाते हैं... ये(AAP) रोज कोई न कोई नई चीज लेकर आते हैं क्योंकि इन्हें CAG का डर है। निश्चित रूप से ये(AAP नेता) शराब घोटाले में और बुरी तरह फंसने वाले हैं।"
#WATCH दिल्ली: भाजपा विधायक अरविंदर सिंह लवली ने कहा, "CAG ने अनियमितताओं की ओर ध्यान दिलाया है... एजेंसियां इस पर कार्रवाई करेंगी। AAP के लिए आने वाले दिन अच्छे नहीं हैं... सदन में सभी तरह के विचार रखे जाते हैं... ये(AAP) रोज कोई न कोई नई चीज लेकर आते हैं क्योंकि इन्हें CAG का… pic.twitter.com/7s4hufxRV4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2025
दिल्ली | दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता व AAP विधायक आतिशी ने कहा, "आज लोकतंत्र के इतिहास में काला दिन है। देश के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि चुने हुए विधायकों को विधानसभा के गेट के बाहर रोक दिया जाए... भाजपा परेशान क्यों है? क्योंकि आम आदमी पार्टी बाबा साहब अंबेडकर के नारे लगा रही है... AAP विधायकों को इसलिए निकाला गया क्योंकि हमने जय भीम के नारे लगाए... मैंने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर उनसे मिलने का समय मांगा है। हमने भाजपा द्वारा आज उठाए गए अलोकतांत्रिक कदम के खिलाफ उनसे मिलने का समय मांगा है..."
#WATCH | दिल्ली | दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता व AAP विधायक आतिशी ने कहा, "आज लोकतंत्र के इतिहास में काला दिन है। देश के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि चुने हुए विधायकों को विधानसभा के गेट के बाहर रोक दिया जाए... भाजपा परेशान क्यों है? क्योंकि आम आदमी पार्टी बाबा साहब… pic.twitter.com/V5AZwQxtkJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2025
चित्रकूट: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारत रत्न राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख की 15वीं पुण्यतिथि कार्यक्रम में कहा, "...नानाजी ने अपने व्यवहार से, अपनी कर्मठता से, अपने संस्कार से राजनीति में अनेक ऐसे सिद्धांत स्थापित किए, जो मेरा मानना है कि अगली शताब्दी तक देश के लिए राजनीति करने वाले राजनीतिज्ञों के लिए आदर्श सिद्धांत बने रहेंगे..."
#WATCH | चित्रकूट: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारत रत्न राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख की 15वीं पुण्यतिथि कार्यक्रम में कहा, "...नानाजी ने अपने व्यवहार से, अपनी कर्मठता से, अपने संस्कार से राजनीति में अनेक ऐसे सिद्धांत स्थापित किए, जो मेरा मानना है कि अगली शताब्दी तक देश के लिए… pic.twitter.com/4gXl4VO9kO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2025
बुरहानपुर
जिला अस्पताल में फिर बड़ी लापरवाही
अस्पताल में हुई बच्चों की अदला-बदली
हिन्दू परिवार का बच्चा मुस्लिम परिवार को दिया
मुस्लिम परिवार की लड़की हिन्दू परिवार को दी
अस्पताल में परिजनों ने मचाया हंगामा
अस्पताल प्रबंधन ने मानी गलती
चित्रकूट: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भारत रत्न राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख की 15वीं पुण्यतिथि कार्यक्रम पर कहा, "...नानाजी ने गांवों में आत्मनिर्भरता की कल्पना की, ऐसे पिछड़े क्षेत्रों में सेवा का संकल्प लिया...नानाजी ने संकल्प लिया और इस पूरे तीर्थस्थल(चित्रकूट) को जीवंत करने का काम किया, यह अद्भुत है..."
#WATCH | चित्रकूट: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भारत रत्न राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख की 15वीं पुण्यतिथि कार्यक्रम पर कहा, "...नानाजी ने गांवों में आत्मनिर्भरता की कल्पना की, ऐसे पिछड़े क्षेत्रों में सेवा का संकल्प लिया...नानाजी ने संकल्प लिया और इस पूरे… pic.twitter.com/8mPyOOFBLp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2025
दिल्ली: AAP विधायक अमानतुल्लाह खान ने कहा, "... जिस CAG रिपोर्ट की वे(भाजपा) बात कर रहे हैं, वह लंबे समय से CBI के पास है... मैंने मांग की है कि वे भ्रष्टाचार के अपने आरोपों को साबित करें... जब सभी विपक्षी विधायक निलंबित हैं तो वे उपसभापति के लिए चुनाव कैसे करा सकते हैं? यह कैसे उचित है?..."
#WATCH दिल्ली: AAP विधायक अमानतुल्लाह खान ने कहा, "... जिस CAG रिपोर्ट की वे(भाजपा) बात कर रहे हैं, वह लंबे समय से CBI के पास है... मैंने मांग की है कि वे भ्रष्टाचार के अपने आरोपों को साबित करें... जब सभी विपक्षी विधायक निलंबित हैं तो वे उपसभापति के लिए चुनाव कैसे करा सकते हैं?… pic.twitter.com/oeFU7VfqHz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2025
धार- यूनियन कार्बाइड का कचरा जलाए जाने का मामला
मीडिया के सामने आए पीथमपुर SDM प्रमोद गुर्जर
डिस्पोजल के लिए कोर्ट के आदेशानुसार प्रोटोकॉल का पालन कर रहे
लॉ एंड ऑर्डर के संबंध में पूरे इलाके में व्यवस्थाएं लगाई है
लोगों से अफवाहों से सावधान रहने और शांति बनाए रखने की अपील की
प्रयागराज, उत्तप्रदेश
सफाई कर्मचारियों को CM योगी का बड़ा तोहफा
उत्तर प्रदेश के सफाई कर्मियों की सैलरी बढ़ेगी
सफाई कर्मियों को 10 हजार का बोनस मिलेगा
स्वास्थ्य कर्मियों को 10 हजार रुपए अतिरिक्त बोनस
दुबई-
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले भारत को झटका
कप्तान रोहित शर्मा चोटिल
प्रैक्टिस सेशन से भी रहे बाहर
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हुई थी हैमस्ट्रिंग इंजरी
रोहित ने नेट्स पर नहीं लिया थ्रो डाउन
न्यूजीलैंड के खिलाफ ओपनिंग जोड़ी में हो सकती है चेंज
टीम की कप्तानी पर सबकी रहेगी नजर
इंदौर : आज ही जलेगा पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड का कचरा
संभाग आयुक्त दीपक सिंह ने आईबीसी 24 पर कहा
सुरक्षा के सभी नॉर्म्स का किया जा रहा है पालन
मौके पर पर्यावरण प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड सहित तमाम विभाग रहेंगे मौजूद
अगर प्लांट में कचरा जलाते समय जहरीली गैस निकलती है तो प्लांट ऑटोमेटिक होगा बंद
पहले फेज़ में कोर्ट के निर्देश के अनुसार 10 टन जलाया जाएगा कचरा
कचरा जलाने के बाद इसकी रिपोर्ट कोर्ट में पेश करेगा प्रसाशन
सुप्रीम कोर्ट से कचरा जलाने के स्टे कि याचिका आज हुई है खारिज
इंदौर : ड्रग्स तस्करों पर इंदौर पुलिस का बड़ा एक्शन
नशे के सौदागर तेजाजी नगर पुलिस के हत्थे चढ़े
2 ड्रग्स तस्करों से 2 करोड़ रुपए कीमत की एमडी ड्रग्स बरामद
दो पहिया वाहन से ड्रग्स की करते थे तस्करी
मंदसौर का तस्कर विजय पाटीदार इंदौर के पैडलर शाहनवाज शेख़ के साथ पकड़ाया...
पुलिस की पूछताछ जारी बड़े नेटवर्क का हो सकता है खुलासा
इंदौर : एरोड्रम थाना इलाके के व्यापारी को अपहरण करने के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
अपहरण हुए व्यापारी पवन जैन ने दफाबेट एवं स्टिक वेबसाइट और एविएटर एप से गेम खेलकर रुपए कमाने के नाम पर लगवाए थे आरोपियों के रुपए
रुपए वापस लेने के लिए आरोपियों ने पवन जैन का अपहरण कर पत्नी से मांगे थे रुपए
व्यापारी पवन जैन को शिवपुरी से सकुशल पुलिस ने छुड़ाया
2 लाख 25 हजार रुपए ऑनलाइन गेम में आरोपियों के डूब गए थे
ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे दो गुना करने के चक्कर में हो गया अपहरण
पत्नी के पास 3 लाख की फिरौती के लिए आया था फोन
एरोड्रम थाना पुलिस पूछताछ में जुटी
राज्यपाल के अभिभाषण में 18 भाषाओं में पढ़ाई का जिक्र
BJP विधायक अजय चंद्राकर ने सरकार से पूछा
सरकार बताए कहां 18 भाषाओं में पढ़ाई हो रही है?
टंकण त्रुटि है तो इसे सुधारा जाना चाहिए: चंद्राकर
अजय चंद्राकर के वक्तव्य पर आसंदी ने कहा
चर्चा दौरान 18 भाषाओं में पढ़ाई पर दिया जाएगा जवाब
ग्वालियर
किसान ने तहसीलदार के सामने अपने शरीर पर पेट्रोल डालकर आत्महत्या का किया प्रयास,
भितरवार एसडीम के समाने किया प्रयास,
ऑफिस में अंदर खड़े अन्य किसानों ने पेट्रोल की बोतल छुड़ाकर बचाया,
किसान डॉ शरमन सिंह किरार अपनी दो विस्वा को लेकर पिछले 4 साल से लग रहा अधिकारियों के चक्कर,
किसान की जमीन को कर दिया था शासकीय घोषित,
किसान पिछले 4 साल से है परेशान,
किसान ने नगर परिषद की पार्षद पति रघुवीर सिंह यादव बेटे पटवारी संजय यादव पर लगाए गंभीर आरोप।
भोपाल.....
एक देश-एक चुनाव युवा संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए देश के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान....
संवाद के दौरान बोले शिवराज सिंह चौहान....
कई बार वोट लाऊ फैसले करने पड़ते हैं....
चुनाव के डर में वोट बचाने के लिए कई निर्णय नहीं हो पाते देश में एक साथ इलेक्शन जरूरी...
सारे राजनैतिक दल अगले चुनाव की तैयारी में लगे रहते हैं....
चुनाव में पीएम,सीएम सब लगे रहते....
मैं तीन महीने सब छोड़कर झारखंड में पड़ा रहा...
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, केपी मौर्य और कैबिनेट के अन्य मंत्रियों ने प्रयागराज में सफाई कर्मचारियों के साथ दोपहर का भोजन किया।
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath, Deputy CMs Brajesh Pathak, KP Maurya and other ministers of the cabinet have lunch with sanitation workers in Prayagraj. pic.twitter.com/TqEyxvpEgV
— ANI (@ANI) February 27, 2025
दिल्ली | भाजपा विधायक हरीश खुराना ने कहा, "...सीएजी रिपोर्ट सदन में रखी जा चुकी है और अब जब इस पर चर्चा चल रही है और पूरी दिल्ली का ध्यान इस पर है कि उन्होंने कैसे घोटाला किया, तो वे मुद्दे को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं...शराब घोटाले पर सीएजी रिपोर्ट तो बस शुरुआत है, ऐसी 12-14 रिपोर्ट हैं जिन्हें सदन में रखा जाना चाहिए...लोगों को पता चल जाएगा कि सच्चाई क्या है..."
#WATCH | Delhi | BJP MLA Harish Khurana says "... CAG report has been tabled and now when the discussion is going on and the attention of whole Delhi is on them as to how they committed the scam, they are trying to deflect the issue... CAG report on liquor scam is just the… pic.twitter.com/u4VVHzPSpL
— ANI (@ANI) February 27, 2025
भोपाल....
राहुल गांधी के कुंभ स्नान नहीं करने को लेकर बीजेपी की बयानबाजी पर गरमाई सियासत.....
यूथ कांग्रेस जलाएगी पूरे प्रदेश में बीजेपी नेताओं के पुतले
राहुल गांधी को लेकर भाजपा विधायक और मंत्री के बयान पर गरमाई सियासत...
यूथ कांग्रेस अध्यक्ष मितेन्द्र सिंह का बयान भाजपा माफी मांगे नहीं तो पूरे प्रदेश में पुतले जलाएंगे....
भाजपा राम के नहीं रावण के पद चिन्हों पर चलने वाली पार्टी ....
यह मध्य प्रदेश को अयोध्या नहीं लंका बना रहे हैं....
हमारी आस्था के लिए बीजेपी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं....
रायपुर ब्रेकिंग
गंगाजल से नगर निगम के शुद्धिकरण का मामला ,
पूर्व महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि यह सभी वर्ग के पार्षदों का अपमान ,
शपथ ग्रहण पर कहा कि प्रोटोकॉल के तहत पूर्व महापौर , पूर्व सभापति और कांग्रेस के पार्षदों को फोन किया जाना था मगर किसी के पास कोई फोन नहीं आया ,
केवल कार्ड भेजने की औपचारिकता पूरी की गई ,
ऐसे में शपथ ग्रहण जाने में जाने का सवाल ही नहीं ,
महापौर मीनल चौबे को बधाई देते हुए कहा कि वो बड़े नेता के दबाव में निर्णय ले रही हैं ,
भोपाल.....
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी लें रहे है संगठन की बैठक......
जिलों के दौरे से पहले पीसीसी में बैठक का दौर जारी.......
प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी,नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार बैठक में शामिल....
14 जिलों की संगठनात्मक बैठक,पदाधिकारियों के साथ बैठक जारी.....
इंदौर,भोपाल,खंडवा, बुरहानपुर,बड़वानी,देवास,धार, अलीराजपुर,झाबुआ,खरगोन,रतलाम जिलों के जिला प्रभारी, सह प्रभारी और जिला अध्यक्ष बैठक में शामिल....
इंदौर : बीआरटीएस हटाने के मामले पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने घोषणा की थी
उच्च न्यायालय में मामला लंबित था, आज माननीय न्यायालय ने सरकार का पक्ष सुनने के बाद बीआरटीएस को हटाने की बात कही है
बीआरटीएस के हटने से इंदौर के ट्रैफिक में सुगमता आएगी
अब हमें कोर्ट का निर्देश मिल गया है, काम कल से ही शुरू कर दिया जाएगा
दिल्ली- पीथमपुर में ही जलेगा यूनियन कार्बाइड का कचरा
पीथमपुर के याचिकाकर्ताओं को SC से झटका
SC ने कहा मामला MP हाईकोर्ट में लंबित वहीं पक्ष रखें याचिकाकर्ता
HC ने पीथमपुर में टॉक्सिक वेस्ट के डिस्पोजल के ट्रायल रन को दी है मंजूरी
आज पीथमपुर में होना है टॉक्सिक वेस्ट जलाने का पहला ट्रायल रन
मंत्री नेताम के बयान पर पूर्व CM भूपेश बघेल ने कहा
मेरी जितनी भी संपत्ति है वह पैतृक है: भूपेश बघेल
मैं अपनी पैतृक संपत्ति से ही राजनीति करता हूं
तहखाने की चाबी भाजपा के लोग रखते होंगे
हमारे पास तो तहखाने की चाबी नहीं है: भूपेश बघेल
पार्टी के कोषाध्यक्ष फंड इकट्ठा और खर्च करते है: भूपेश
Today News and LIVE Update 27 February 2025
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सतना जिले के चित्रकूट में राष्ट्रऋषि नानाजी देशमुख की 15वीं पुण्यतिथि पर होने वाले कार्यक्रम में शामिल हुए। तो इधर रायपुर में नगर पालिका निगम रायपुर के नवनिर्वाचित महापौर और पार्षद गणों का शपथग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें सीएम साय समेत कई दिग्गज भी शामिल हुए।
भोपाल। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार यानी आज एक बार फिर मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। अमित शाह सतना जिले के चित्रकूट में राष्ट्रऋषि नानाजी देशमुख की 15वीं पुण्यतिथि पर होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, प्रसिद्ध कथावाचक मोरारी बापू भी शामिल होंगे। गृहमंत्री अमित शाह 2 दिन के अंदर दूसरी बार मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं।
CG Vidhan Sabha Budget Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज तीसरा दिन है। आज प्रश्नकाल में कांग्रेस विधायक शेषराज हरबंस ने सड़क का मुद्दा उठाया । PWD मंत्री अरुण साव ने सड़कों के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि, प्राथमिकता में सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने मिनी स्टील प्लांट का मुद्दा उठाया। उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि, उद्योगों का बंद होना रुटीन की प्रक्रिया है। वर्ष 2023 में भी 18 उद्योग बंद कर दिए गए। एक साल में एक भी मिनी स्टील प्लांट नहीं खुला। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा, उद्योग बंद हो रहे हैं तो उद्योग नीति का क्या मतलब ? उद्योग नीति का फायदा उद्योगों को नहीं मिल रहा है।
भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस की बड़ी बैठक हो रही है। प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी , नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष मितेंद्र सिंह पीसीसी दफ्तर पहुंचे हैं। आज पश्चिम मध्य प्रदेश के जिला अध्यक्ष, प्रभारी और पदाधिकारियों को कांग्रेस कार्यालय बुलाया गया है। संगठन को लेकर समीक्षा बैठक की जाएगी। जीतू पटवारी ने कहा कि, गाइडलाइंस के अनुसार 45 साल से कम उम्र के लोग ब्लॉक अध्यक्ष बनाए जाएंगे। जहां जरूरत-जिला अध्यक्षों में भी बदलाव होगा।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि 27 फरवरी को उत्तराखंड दौरे पर आने वाले थे, जिसे रद्द कर दियागया है। बता दें कि पीएण मोदी गंगोत्री धाम के शीतकालीन प्रवास मुखवा में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने पहुंचने वाले थे, लेकिन मौसम विभाग के येलो अलर्ट के बाद यह दौरा टल गया। अब पीएम मोदी 4 या 5 मार्च को उत्तराखंड आ सकते हैं।
CG Vidhan Sabha Budget Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज तीसरा दिन है। आज प्रश्नकाल में PWD, PHE समेत उद्योग विभाग के मुद्दे उठेंगे। ध्यानाकर्षन में लंबित राजस्व मामलों पर चर्चा होगी। साथ ही धमतरी जिला अस्पताल अव्यवस्था पर भी चर्चा की जाएगी। वहीं आज और कल राज्यपाल के अभिभाषण पर भी चर्चा होगी। बजट सत्र के तीसरे दिन उठा सड़क का मुद्दा
MP 10th Board Exam 2025: एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा आज से शुरू हो रही है। पूरे प्रदेश में 9 लाख 53 हजार छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। आज पहला पेपर हिंदी का है। परीक्षाएं एक ही शिफ्ट में सुबह 09 से दोपहर 12 बजे परीक्षा चलेंगी। इस बार नकल रोकने के लिए सख्त नियम भी बनाए गए हैं।
ग्वालियर
लुटेरे हुए बेखौफ,
घर के बाहर टहल रहे पत्रकार से मोबाइल लूटकर ले गए बदमाश,
बाईक सवार दो बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम,
घटना के बाद सीसीटीवी में फरार होते नजर आए बाईक सवार बदमाश,
बदमाशों को दौड़कर पकड़ने का किया पत्रकार ने प्रयास,
पीटीआई संवाददाता विजय राठौर की शिकायत पर पुलिस ने किया अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज,
हजीरा थाना अंतर्गत गुमटी वाले हनुमान मंदिर के समीप की घटना।
भोपाल
बेटे की चाह में बेटी की हत्या करने वाले वाली आरोपी मां को उम्रकैद
पानी की टंकी में डुबाकर की थी आरोपी सरिता मेवाड़ा ने एक माह की बेटी की हत्या...
भोपाल के खजुरी इलाके का वर्ष 2020 का मामला...
घर की पानी की टंकी में डुबाकर बंद कर दिया था ऊपर से ढक्कन...
भोपाल जिला अदालत ने सुनाई उम्रकैद की सजा....
रायपुर
प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गेंदु पूछताछ के बाद ईडी दफ्तर से बाहर निकले...
कांग्रेस भवन के अलावा कई अन्य विषयों पर हुई पूछताछ.... 3 मार्च को दुबारा बुलाया... सभी बिंदुओं पर जानकारी ईडी को दे दी है
मंडला-
बहरमुंडा गांव में महिला की मौत का मामला
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
गांव के कुछ दबंगो पर हत्या का आरोप
परिजनों ने मवई थाने में की शिकायत
15 दिनों बाद कब्र में दफन लाश को निकाला बाहर
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
जादू टोना की शक में हत्या की बात आ रही सामने
मवई थाना क्षेत्र का मामला
सिंगरौली- NCL भर्ती में गड़बड़ी मामला
जबलपुर CBI ने 2 अधिकारी को किया गिरफ्तार
2020-21 भर्ती में 88 पदों में हुई थी गड़बड़ी
दोनों अधिकारियों के खिलाफ हुई थी शिकायत
करोड़ों रुपए लेकर भर्ती में किया था घोटाला
दोनों अधिकारियों के घर और ऑफिस में दी दबिश
मोरवा थाना क्षेत्र का मामला
बिलासपुर-
पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की अग्रिम जमानत अर्जी पर HC में सुनवाई
HC ने ACB EOW को जारी किया नोटिस
जस्टिस अरविंद वर्मा की सिंगल बेंच ने जारी किया नोटिस
अगली सुनवाई 13 मार्च को तय
बिलासपुर-
पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की अग्रिम जमानत अर्जी पर HC में सुनवाई
HC ने ACB EOW को जारी किया नोटिस
जस्टिस अरविंद वर्मा की सिंगल बेंच ने जारी किया नोटिस
अगली सुनवाई 13 मार्च को तय
रायपुर...
कांग्रेस कार्यकर्ता ईडी ऑफिस के सामने धरने पर बैठे...
प्रदेश कांग्रेस महासचिव मलकीत सिंह गेदु से ईडी कर रही है पूछताछ...
सुबह से अबतक नहीं छोड़ने पर कांग्रेसी बैठे धरने पर...
बीजेपी कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर की भी जांच की कर रहे है मांग...
दिल्ली: भाजपा विधायक अरविंदर सिंह लवली ने कहा, "CAG ने अनियमितताओं की ओर ध्यान दिलाया है... एजेंसियां इस पर कार्रवाई करेंगी। AAP के लिए आने वाले दिन अच्छे नहीं हैं... सदन में सभी तरह के विचार रखे जाते हैं... ये(AAP) रोज कोई न कोई नई चीज लेकर आते हैं क्योंकि इन्हें CAG का डर है। निश्चित रूप से ये(AAP नेता) शराब घोटाले में और बुरी तरह फंसने वाले हैं।"
#WATCH दिल्ली: भाजपा विधायक अरविंदर सिंह लवली ने कहा, "CAG ने अनियमितताओं की ओर ध्यान दिलाया है... एजेंसियां इस पर कार्रवाई करेंगी। AAP के लिए आने वाले दिन अच्छे नहीं हैं... सदन में सभी तरह के विचार रखे जाते हैं... ये(AAP) रोज कोई न कोई नई चीज लेकर आते हैं क्योंकि इन्हें CAG का… pic.twitter.com/7s4hufxRV4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2025
दिल्ली | दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता व AAP विधायक आतिशी ने कहा, "आज लोकतंत्र के इतिहास में काला दिन है। देश के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि चुने हुए विधायकों को विधानसभा के गेट के बाहर रोक दिया जाए... भाजपा परेशान क्यों है? क्योंकि आम आदमी पार्टी बाबा साहब अंबेडकर के नारे लगा रही है... AAP विधायकों को इसलिए निकाला गया क्योंकि हमने जय भीम के नारे लगाए... मैंने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर उनसे मिलने का समय मांगा है। हमने भाजपा द्वारा आज उठाए गए अलोकतांत्रिक कदम के खिलाफ उनसे मिलने का समय मांगा है..."
#WATCH | दिल्ली | दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता व AAP विधायक आतिशी ने कहा, "आज लोकतंत्र के इतिहास में काला दिन है। देश के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि चुने हुए विधायकों को विधानसभा के गेट के बाहर रोक दिया जाए... भाजपा परेशान क्यों है? क्योंकि आम आदमी पार्टी बाबा साहब… pic.twitter.com/V5AZwQxtkJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2025
चित्रकूट: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारत रत्न राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख की 15वीं पुण्यतिथि कार्यक्रम में कहा, "...नानाजी ने अपने व्यवहार से, अपनी कर्मठता से, अपने संस्कार से राजनीति में अनेक ऐसे सिद्धांत स्थापित किए, जो मेरा मानना है कि अगली शताब्दी तक देश के लिए राजनीति करने वाले राजनीतिज्ञों के लिए आदर्श सिद्धांत बने रहेंगे..."
#WATCH | चित्रकूट: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारत रत्न राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख की 15वीं पुण्यतिथि कार्यक्रम में कहा, "...नानाजी ने अपने व्यवहार से, अपनी कर्मठता से, अपने संस्कार से राजनीति में अनेक ऐसे सिद्धांत स्थापित किए, जो मेरा मानना है कि अगली शताब्दी तक देश के लिए… pic.twitter.com/4gXl4VO9kO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2025
बुरहानपुर
जिला अस्पताल में फिर बड़ी लापरवाही
अस्पताल में हुई बच्चों की अदला-बदली
हिन्दू परिवार का बच्चा मुस्लिम परिवार को दिया
मुस्लिम परिवार की लड़की हिन्दू परिवार को दी
अस्पताल में परिजनों ने मचाया हंगामा
अस्पताल प्रबंधन ने मानी गलती
चित्रकूट: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भारत रत्न राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख की 15वीं पुण्यतिथि कार्यक्रम पर कहा, "...नानाजी ने गांवों में आत्मनिर्भरता की कल्पना की, ऐसे पिछड़े क्षेत्रों में सेवा का संकल्प लिया...नानाजी ने संकल्प लिया और इस पूरे तीर्थस्थल(चित्रकूट) को जीवंत करने का काम किया, यह अद्भुत है..."
#WATCH | चित्रकूट: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भारत रत्न राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख की 15वीं पुण्यतिथि कार्यक्रम पर कहा, "...नानाजी ने गांवों में आत्मनिर्भरता की कल्पना की, ऐसे पिछड़े क्षेत्रों में सेवा का संकल्प लिया...नानाजी ने संकल्प लिया और इस पूरे… pic.twitter.com/8mPyOOFBLp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2025
दिल्ली: AAP विधायक अमानतुल्लाह खान ने कहा, "... जिस CAG रिपोर्ट की वे(भाजपा) बात कर रहे हैं, वह लंबे समय से CBI के पास है... मैंने मांग की है कि वे भ्रष्टाचार के अपने आरोपों को साबित करें... जब सभी विपक्षी विधायक निलंबित हैं तो वे उपसभापति के लिए चुनाव कैसे करा सकते हैं? यह कैसे उचित है?..."
#WATCH दिल्ली: AAP विधायक अमानतुल्लाह खान ने कहा, "... जिस CAG रिपोर्ट की वे(भाजपा) बात कर रहे हैं, वह लंबे समय से CBI के पास है... मैंने मांग की है कि वे भ्रष्टाचार के अपने आरोपों को साबित करें... जब सभी विपक्षी विधायक निलंबित हैं तो वे उपसभापति के लिए चुनाव कैसे करा सकते हैं?… pic.twitter.com/oeFU7VfqHz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2025
धार- यूनियन कार्बाइड का कचरा जलाए जाने का मामला
मीडिया के सामने आए पीथमपुर SDM प्रमोद गुर्जर
डिस्पोजल के लिए कोर्ट के आदेशानुसार प्रोटोकॉल का पालन कर रहे
लॉ एंड ऑर्डर के संबंध में पूरे इलाके में व्यवस्थाएं लगाई है
लोगों से अफवाहों से सावधान रहने और शांति बनाए रखने की अपील की
प्रयागराज, उत्तप्रदेश
सफाई कर्मचारियों को CM योगी का बड़ा तोहफा
उत्तर प्रदेश के सफाई कर्मियों की सैलरी बढ़ेगी
सफाई कर्मियों को 10 हजार का बोनस मिलेगा
स्वास्थ्य कर्मियों को 10 हजार रुपए अतिरिक्त बोनस
दुबई-
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले भारत को झटका
कप्तान रोहित शर्मा चोटिल
प्रैक्टिस सेशन से भी रहे बाहर
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हुई थी हैमस्ट्रिंग इंजरी
रोहित ने नेट्स पर नहीं लिया थ्रो डाउन
न्यूजीलैंड के खिलाफ ओपनिंग जोड़ी में हो सकती है चेंज
टीम की कप्तानी पर सबकी रहेगी नजर
इंदौर : आज ही जलेगा पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड का कचरा
संभाग आयुक्त दीपक सिंह ने आईबीसी 24 पर कहा
सुरक्षा के सभी नॉर्म्स का किया जा रहा है पालन
मौके पर पर्यावरण प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड सहित तमाम विभाग रहेंगे मौजूद
अगर प्लांट में कचरा जलाते समय जहरीली गैस निकलती है तो प्लांट ऑटोमेटिक होगा बंद
पहले फेज़ में कोर्ट के निर्देश के अनुसार 10 टन जलाया जाएगा कचरा
कचरा जलाने के बाद इसकी रिपोर्ट कोर्ट में पेश करेगा प्रसाशन
सुप्रीम कोर्ट से कचरा जलाने के स्टे कि याचिका आज हुई है खारिज
इंदौर : ड्रग्स तस्करों पर इंदौर पुलिस का बड़ा एक्शन
नशे के सौदागर तेजाजी नगर पुलिस के हत्थे चढ़े
2 ड्रग्स तस्करों से 2 करोड़ रुपए कीमत की एमडी ड्रग्स बरामद
दो पहिया वाहन से ड्रग्स की करते थे तस्करी
मंदसौर का तस्कर विजय पाटीदार इंदौर के पैडलर शाहनवाज शेख़ के साथ पकड़ाया...
पुलिस की पूछताछ जारी बड़े नेटवर्क का हो सकता है खुलासा
इंदौर : एरोड्रम थाना इलाके के व्यापारी को अपहरण करने के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
अपहरण हुए व्यापारी पवन जैन ने दफाबेट एवं स्टिक वेबसाइट और एविएटर एप से गेम खेलकर रुपए कमाने के नाम पर लगवाए थे आरोपियों के रुपए
रुपए वापस लेने के लिए आरोपियों ने पवन जैन का अपहरण कर पत्नी से मांगे थे रुपए
व्यापारी पवन जैन को शिवपुरी से सकुशल पुलिस ने छुड़ाया
2 लाख 25 हजार रुपए ऑनलाइन गेम में आरोपियों के डूब गए थे
ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे दो गुना करने के चक्कर में हो गया अपहरण
पत्नी के पास 3 लाख की फिरौती के लिए आया था फोन
एरोड्रम थाना पुलिस पूछताछ में जुटी
राज्यपाल के अभिभाषण में 18 भाषाओं में पढ़ाई का जिक्र
BJP विधायक अजय चंद्राकर ने सरकार से पूछा
सरकार बताए कहां 18 भाषाओं में पढ़ाई हो रही है?
टंकण त्रुटि है तो इसे सुधारा जाना चाहिए: चंद्राकर
अजय चंद्राकर के वक्तव्य पर आसंदी ने कहा
चर्चा दौरान 18 भाषाओं में पढ़ाई पर दिया जाएगा जवाब
ग्वालियर
किसान ने तहसीलदार के सामने अपने शरीर पर पेट्रोल डालकर आत्महत्या का किया प्रयास,
भितरवार एसडीम के समाने किया प्रयास,
ऑफिस में अंदर खड़े अन्य किसानों ने पेट्रोल की बोतल छुड़ाकर बचाया,
किसान डॉ शरमन सिंह किरार अपनी दो विस्वा को लेकर पिछले 4 साल से लग रहा अधिकारियों के चक्कर,
किसान की जमीन को कर दिया था शासकीय घोषित,
किसान पिछले 4 साल से है परेशान,
किसान ने नगर परिषद की पार्षद पति रघुवीर सिंह यादव बेटे पटवारी संजय यादव पर लगाए गंभीर आरोप।
भोपाल.....
एक देश-एक चुनाव युवा संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए देश के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान....
संवाद के दौरान बोले शिवराज सिंह चौहान....
कई बार वोट लाऊ फैसले करने पड़ते हैं....
चुनाव के डर में वोट बचाने के लिए कई निर्णय नहीं हो पाते देश में एक साथ इलेक्शन जरूरी...
सारे राजनैतिक दल अगले चुनाव की तैयारी में लगे रहते हैं....
चुनाव में पीएम,सीएम सब लगे रहते....
मैं तीन महीने सब छोड़कर झारखंड में पड़ा रहा...
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, केपी मौर्य और कैबिनेट के अन्य मंत्रियों ने प्रयागराज में सफाई कर्मचारियों के साथ दोपहर का भोजन किया।
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath, Deputy CMs Brajesh Pathak, KP Maurya and other ministers of the cabinet have lunch with sanitation workers in Prayagraj. pic.twitter.com/TqEyxvpEgV
— ANI (@ANI) February 27, 2025
दिल्ली | भाजपा विधायक हरीश खुराना ने कहा, "...सीएजी रिपोर्ट सदन में रखी जा चुकी है और अब जब इस पर चर्चा चल रही है और पूरी दिल्ली का ध्यान इस पर है कि उन्होंने कैसे घोटाला किया, तो वे मुद्दे को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं...शराब घोटाले पर सीएजी रिपोर्ट तो बस शुरुआत है, ऐसी 12-14 रिपोर्ट हैं जिन्हें सदन में रखा जाना चाहिए...लोगों को पता चल जाएगा कि सच्चाई क्या है..."
#WATCH | Delhi | BJP MLA Harish Khurana says "... CAG report has been tabled and now when the discussion is going on and the attention of whole Delhi is on them as to how they committed the scam, they are trying to deflect the issue... CAG report on liquor scam is just the… pic.twitter.com/u4VVHzPSpL
— ANI (@ANI) February 27, 2025
भोपाल....
राहुल गांधी के कुंभ स्नान नहीं करने को लेकर बीजेपी की बयानबाजी पर गरमाई सियासत.....
यूथ कांग्रेस जलाएगी पूरे प्रदेश में बीजेपी नेताओं के पुतले
राहुल गांधी को लेकर भाजपा विधायक और मंत्री के बयान पर गरमाई सियासत...
यूथ कांग्रेस अध्यक्ष मितेन्द्र सिंह का बयान भाजपा माफी मांगे नहीं तो पूरे प्रदेश में पुतले जलाएंगे....
भाजपा राम के नहीं रावण के पद चिन्हों पर चलने वाली पार्टी ....
यह मध्य प्रदेश को अयोध्या नहीं लंका बना रहे हैं....
हमारी आस्था के लिए बीजेपी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं....
रायपुर ब्रेकिंग
गंगाजल से नगर निगम के शुद्धिकरण का मामला ,
पूर्व महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि यह सभी वर्ग के पार्षदों का अपमान ,
शपथ ग्रहण पर कहा कि प्रोटोकॉल के तहत पूर्व महापौर , पूर्व सभापति और कांग्रेस के पार्षदों को फोन किया जाना था मगर किसी के पास कोई फोन नहीं आया ,
केवल कार्ड भेजने की औपचारिकता पूरी की गई ,
ऐसे में शपथ ग्रहण जाने में जाने का सवाल ही नहीं ,
महापौर मीनल चौबे को बधाई देते हुए कहा कि वो बड़े नेता के दबाव में निर्णय ले रही हैं ,
भोपाल.....
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी लें रहे है संगठन की बैठक......
जिलों के दौरे से पहले पीसीसी में बैठक का दौर जारी.......
प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी,नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार बैठक में शामिल....
14 जिलों की संगठनात्मक बैठक,पदाधिकारियों के साथ बैठक जारी.....
इंदौर,भोपाल,खंडवा, बुरहानपुर,बड़वानी,देवास,धार, अलीराजपुर,झाबुआ,खरगोन,रतलाम जिलों के जिला प्रभारी, सह प्रभारी और जिला अध्यक्ष बैठक में शामिल....
इंदौर : बीआरटीएस हटाने के मामले पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने घोषणा की थी
उच्च न्यायालय में मामला लंबित था, आज माननीय न्यायालय ने सरकार का पक्ष सुनने के बाद बीआरटीएस को हटाने की बात कही है
बीआरटीएस के हटने से इंदौर के ट्रैफिक में सुगमता आएगी
अब हमें कोर्ट का निर्देश मिल गया है, काम कल से ही शुरू कर दिया जाएगा
दिल्ली- पीथमपुर में ही जलेगा यूनियन कार्बाइड का कचरा
पीथमपुर के याचिकाकर्ताओं को SC से झटका
SC ने कहा मामला MP हाईकोर्ट में लंबित वहीं पक्ष रखें याचिकाकर्ता
HC ने पीथमपुर में टॉक्सिक वेस्ट के डिस्पोजल के ट्रायल रन को दी है मंजूरी
आज पीथमपुर में होना है टॉक्सिक वेस्ट जलाने का पहला ट्रायल रन
मंत्री नेताम के बयान पर पूर्व CM भूपेश बघेल ने कहा
मेरी जितनी भी संपत्ति है वह पैतृक है: भूपेश बघेल
मैं अपनी पैतृक संपत्ति से ही राजनीति करता हूं
तहखाने की चाबी भाजपा के लोग रखते होंगे
हमारे पास तो तहखाने की चाबी नहीं है: भूपेश बघेल
पार्टी के कोषाध्यक्ष फंड इकट्ठा और खर्च करते है: भूपेश