गृह मंत्री का MP दौरा राजनीतिक दृष्टि से बेहद खास, कर सकते है कई बड़े बदलाव…

गृह मंत्री का MP दौरा राजनीतिक दृष्टि से बेहद खास : Home Minister's visit to MP is very special from political point of view, there can be many big changes...

  •  
  • Publish Date - February 22, 2023 / 07:17 AM IST,
    Updated On - February 22, 2023 / 07:18 AM IST

Amit Shah approved the budget of 8000 crores for disaster management

नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्री अमित शाह 24 फरवरी को एक दिवसीय सतना प्रवास पर रहेंगे। अमित शाह चुनावी रणनीति के तहत प्रदेश के नेताओं की बैठक लेंगे और अगले दिन खजुराओ होकर गोरखपुर जाएंगे। केंद्रीय गृहमंत्री शाह के सतना प्रवास के कार्यक्रम के अनुसार 24 फरवरी को दोपहर 12.25 बजे छतरपुर जिले के खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे। दोपहर 12.55 बजे सतना जिले के मैहर हेलीपेड पहुंचेंगे। दोपहर 1 बजे मां शारदा देवी मंदिर में दर्शन कर पूजन करेंगे। शाम 6.45 बजे सतना के ओम इंटरनेशनल होटल पहुंचकर बैठक में शामिल होंगे। विंध्य क्षेत्र से बीजेपी को मिली बढ़त को बरकरार रखने और सरकार में पर्याप्त नेतृत्व न मिलने को लेकर बैठक में चिंतन होगा।

यह भी पढ़े :  लाडली बहना योजना: हर महीने की 10 तारीख को खाते में आ जाएंगे पैसे, मुख्यमंत्री शिवराज ने दिए निर्देश

दोपहर 1.30 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। शाह दोपहर 2.35 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा मैहर से सतना के लिए प्रस्थान करेंगे। शाम 3.15 बजे सतना में सबरी माता जन्म जयन्ती के अवसर पर आयोजित कोल जनजाति महाकुंभ में शामिल होंगे। यहां एक लाख कोल जाति की सभा को संबोधित करेंगे। शाम 5.15 बजे सतना के मेडिकल कॉलेज कैंपस में मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन एवं दौरा कर जनसभा को संबोधित करेंगे।

यह भी पढ़े :  स्कूल शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही, आखिर क्यों विद्युत कंपनी ने काटे सरकारी स्कूलों की बिजली…