श्रीनगर, 11 मई (भाषा) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने रविवार को उम्मीद जताई कि भारत और पाकिस्तान के बीच एक-दूसरे के खिलाफ सभी सैन्य कार्रवाइयों को रोकने के लिए बनी सहमति का स्थायी प्रभाव होगा।
बारामूला के सीमावर्ती गांवों से विस्थापित लोगों से मिलने पहुंचीं मुफ्ती ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं अल्लाह से दुआ करती हूं कि यह ‘संघर्षविराम’ स्थायी हो, क्योंकि संघर्ष की स्थिति में निर्दोष लोगों को अपनी जान और घर गंवाने पड़ते हैं।’’
शनिवार को सैन्य समझौते के कुछ ही घंटों के भीतर कथित उल्लंघन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जब दो देशों की सेनाएं आमने-सामने हों तो स्थिति को शांत करने में समय लगता है।
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘तनाव कम होने में समय लगता है। हमें हर चीज को लेकर अति उत्साहित नहीं होना चाहिए।’’
उन्होंने कहा कि सरकार को विस्थापित लोगों के लिए व्यवस्था करनी चाहिए और उन्हें आर्थिक मदद देनी चाहिए ताकि वे अपने मकान फिर से बना सकें।
पीडीपी अध्यक्ष ने कहा, ‘‘इन लोगों ने अपने मकान गंवा दिए हैं। वे अपने मकानों का पुनर्निर्माण करने की स्थिति में नहीं हैं। सरकार से मेरा अनुरोध है कि वह उन्हें आवास उपलब्ध कराए और उनके घरों के पुनर्निर्माण के लिए आर्थिक मदद भी दे।’’
मुफ्ती ने कहा कि कश्मीर के सीमावर्ती जिलों में स्थिति खराब है और पुंछ, राजौरी तथा जम्मू जिलों में भी स्थिति बेहतर नहीं है।
भाषा देवेंद्र नेत्रपाल
नेत्रपाल