खौफनाक सजा! चोरी के आरोप में युवक को खंभे से बांधकर पीटा, नहीं भरा मन तो ग्रामीणों ने किया ये काम….
Young man tied to a pole and beaten up : पटना – बिहार की राजधानी पटना के समीप एक चोर को खौफनाक सजा देने का मामला सामने आया है। राजधानी पटना के बिहटा थाना क्षेत्र के मीठापुर गांव में लोगो ने एक युवक की चोरी करने के आरोप में खम्बे से बांधकर पिटाई कर दी। उस पर लोगो ने मोबाइल और पैसे चोरी करने का आरोप लगाया है। दरअसल, पूरा मामला बिहटा थाना क्षेत्र के मीठापुर गांव का है जहां पर लोगों ने एक ट्रैक्टर ड्राइवर से पैसा और मोबाइल छीनने के आरोप में एक युवक को बिजली के खम्बे से बांधकर पिट दिया। युवक लोगो से अपनी जान की भीख मांगता रहा पर लोगो ने उसे पीटना नहीं छोड़ा और जो लोग वहां मौजूद थें वो बस तमाशा देखते रहें किसी ने भी उसे बचाने का प्रयास नहीं किया। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
पटना में चोरी के आरोप में युवक की खम्भे से बांधकर बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल. pic.twitter.com/yRMbT0lSya
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) August 20, 2022
Young man tied to a pole and beaten up : घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बिहटा के मीठापुर गांव में शुक्रवार की शाम एक व्यक्ति का मोबाइल चोरी कर भागने लगा। स्थानीय लोगों ने चोर को खदेड़ कर पकड़ लिया और पोल से बांध लिया। पोल से बांधने के बाद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई शुरू कर दी। उस रास्ते से गुजरने वाले कई लोग चोर पर अपना हाथ साफ करते नजर आए। चोर की पहचान राहुल कुमार के रूप में हुई है जो पटना के लंगर टोली का रहने वाला है। बाद में लोगों ने इसकी सूचना बिहटा थाने को दी।
Young man tied to a pole and beaten up : जब ये घटना सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो पुलिस दोषियों पर करवाई करने की बात कह रही है। वहीं, बिहटा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा कि इस वायरल वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है , अगर इसे सही पाया गया तो इसमें शामिल लोगों को छोड़ा नहीं जाएग। ये घटना बिहटा पुलिस स्टेशन से कुछ ही किलोमीटर की दुरी पर हुई है। ऐसे में इस वीडियो को देख कर ऐसा लग रहा है। लोगों के दिल में कानून का डर खत्म हो गया है। राज्य में इस तरह की घटनाओं को रोकना पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती है।

Facebook



