अचानक सड़क पर फटा पाइपलाइन, स्कूटी से जा रही महिला के साथ हुआ भयानक हादसा, वीडियो देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Terrible accident with woman due to pipeline burst in Yavatmal अचानक देखते ही देखते सड़क का सीना चीरकर पानी एक तेज धार फूट पड़ती है
pipeline burst in Yavatmal
Terrible accident with woman due to pipeline burst in Yavatmal: यवतमाल। महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के मेनडे चौक पर एक ऐसा हादसा हुआ जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सबको चौंका रहा है। यह वीडियो देखकर सभी लोग भौचक्के रह गए। अचानक सड़क के एक हिस्से में मूवमेंट होने लगता है और देखते ही देखते सड़क का सीना चीरकर पानी एक तेज धार फूट पड़ती है। उस दौरान एक लड़की स्कूटी से गुजर रही थी। वह अचानक हुए इस हादसे की चपेट में आकर जख्मी हो गई।
Read more: विदेशी पर्यटकों के सिर चढ़कर बोली वृंदावन की होली, Video में दिखा अद्भुत नजारा
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना
बहरहाल, यह पूरी घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरें में रिकार्ड हो गई। अब यही वीडियो सोशल मीडिया पर सबको चौंका रहा है। यह हादस सड़क के नीचे बिछाई गई भूमिगत पाइप लाइन फटने की वजह से हुआ।
#WATCH | Road cracked open after an underground pipeline burst in Yavatmal, Maharashtra earlier today. The incident was captured on CCTV. A woman riding on scooty was injured. pic.twitter.com/8tl86xgFhc
— ANI (@ANI) March 4, 2023
सड़क से गुजर रही लड़की हादसे की शिकार
Terrible accident with woman due to pipeline burst in Yavatmal: वीडियो में दिख रहा है कि उस समय सड़क पर ट्रैफिक बहुत कम था। लड़की भी अपनी धुन में स्कूटी चला रही थी और अचानक सड़क पर आए जलजले की चपेट में आ गई। जिसकी वजह से उसका स्कूटी पर से नियंत्रण नहीं रहा ओर वह गिर पड़ी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि उस समय सड़क पर कोई अन्य वाहन गुजर नहीं रहे थे। वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Facebook



