सलमान खान की मेजबानी में ‘बिग बॉस 18’ छह अक्टूबर को शुरू होगा

सलमान खान की मेजबानी में ‘बिग बॉस 18’ छह अक्टूबर को शुरू होगा

सलमान खान की मेजबानी में ‘बिग बॉस 18’ छह अक्टूबर को शुरू होगा
Modified Date: September 23, 2024 / 03:22 pm IST
Published Date: September 23, 2024 3:22 pm IST

नयी दिल्ली, 23 सितंबर (भाषा) अभिनेता सलमान खान की मेजबानी में आयोजित लोकप्रिय कार्यक्रम ‘‘बिग बॉस’’ का 18वां सीजन छह अक्टूबर को शुरू होने वाला है।

यह कार्यक्रम कलर्स टीवी चैनल पर प्रसारित होगा और जियो सिनेमा (ओटीटी) पर भी प्रसारित होगा।

चैनल ने रविवार रात सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर एक पोस्ट में कार्यक्रम की तिथि की घोषणा की।

 ⁠

पोस्ट में एक वीडियो भी संलग्न किया गया है जिसमें सलमान खान कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कहते हैं कि इस बार कार्यक्रम का विषय ‘‘टाइम का तांडव’’ है।

पोस्ट में कहा गया, ‘‘इस बार घर में भूचाल आएगा, क्योंकि बिग बॉस में टाइम का तांडव चलेगा। देखिए बिग बॉस 18, छह अक्टूबर रात नौ बजे से…।’’

इससे पहले, पिछले साल प्रसारित ‘‘बिग बॉस 17’’ की मेजबानी भी सलमान ने की थी और उस बार मुनव्वर फारुकी विजेता रहे थे।

भाषा

यासिर अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में