नोएडा में सरकारी अधिकारियों को हनी ट्रैप में फंसाकर वसूली मोटी रकम, होटल का मैनेजर पहुंचा हवालात

हनी ट्रैप में सरकारी अधिकारी को फंसाकर वसूली करने के आरोप में होटल मैनेजर गिरफ्तार

नोएडा में सरकारी अधिकारियों को हनी ट्रैप में फंसाकर वसूली मोटी रकम, होटल का मैनेजर पहुंचा हवालात
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 pm IST
Published Date: May 8, 2022 9:49 pm IST

government official in honey trap : दिल्ली जल बोर्ड के एक अधिकारी को कथित तौर पर ‘हनी ट्रैप’ में फंसाकर उनसे 2.85 लाख रुपये वसूलने तथा 10 लाख रुपये की फिरौती मांगने के मामले में नोएडा के एक होटल के मैनेजर को रविवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मामले में शामिल तीन लोग अब भी फरार हैं।

Read more :  आ रही है मेजर… अदवि शेष जल्द करेंगे धमाका, 26/11 हमले पर आधारित होगी फिल्म 

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ग्रेटर नोएडा स्थित बीटा-2 थाने की पुलिस ने रविवार को एक सूचना के आधार पर आकाश नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया जो बागपत का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि ग्रेटर नोएडा में रहने वाले दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी को कथित तौर पर एक महिला के जरिये हनी ट्रैप में फंसाया गया था और होटल के मैनेजर ने बिना पहचानपत्र के कथित साजिश के तहत अभियुक्त प्रशांत चौधरी एवं देवेंद्र के कहने पर एक कमरा बुक किया था।

 ⁠

Read more :  आ रही है मेजर…अदवि शेष जल्द करेंगे धमाका, 26/11 हमले पर आधारित होगी फिल्म 

प्रवक्ता ने बताया कि इस घटना में मैनेजर की भूमिका सामने आई जिसके बाद रविवार को उसे गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने पूर्व में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि इस घटना का मास्टरमाइंड देवेंद्र अब भी फरार है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि पूर्व में भी देवेंद्र के कहने पर आकाश ने कई बार अवैध तरीके से कमरा बुक किया है।

Read more :  लॉन्च हुआ Mahindra Scorpio 2022 का टीजर, नई SUV में कंपनी ने किए ये 15 बड़े बदलाव

गौरतलब है कि इस मामले में बीटा -2 थाना पुलिस ने तीन दिन पहले नीरजा देवी, प्रशांत कुमार और भरत को गिरफ्तार किया था। इन लोगों पर आरोप है कि इस साल फरवरी में उन्होंने अधिकारी को हनीट्रैप में फंसाया और फिर उसे बंधक बनकार मथुरा ले गए। वहां पर उनके साथ मारपीट करने के बाद आरोपियों ने 2,85,000 रुपये ले लिया था, जबकि 10 लाख रुपये की और मांग कर रहे थे।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।