‘एक लाख रखे हो तो ही बात करना, भारत-पाकिस्तान का मैच है भाई’ अहमदाबाद में आसमान छू रहे होटल के दाम

Cricket World Cup 2023 : होटल रूम की बढ़ती मांग को देखते हुए होटल मालिकों ने किराये में बढ़ोतरी कर दी है। होटल मालिकों ने किराये में करीब दस

‘एक लाख रखे हो तो ही बात करना, भारत-पाकिस्तान का मैच है भाई’ अहमदाबाद में आसमान छू रहे होटल के दाम

Cricket World Cup 2023

Modified Date: June 30, 2023 / 08:50 am IST
Published Date: June 30, 2023 8:45 am IST

अहदाबाद : Cricket World Cup 2023 : इस साल क्रिकेट के महाकुंभ यानी की क्रिकेट विश्व कप 2023 का आयोजन किया जा रहा है। देश के करीब 12 स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे। लेकिन इस बीच भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच बेहद रोमांचक है। भारत-पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को मैच खेले जाएंगे। इस रोमांचक मैच को देखने के लिए क्रिकेट प्रेमी अभी से टिकट बुक करा रहे हैं। इसके साथ ही होटल को भी बुक करा रहे हैं। यह रोमांचक मैच गुजरात के अहमदाबाद में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें : Amarnath Yatra 2023: शुरू हुई बाबा अमरनाथ की यात्रा, श्रद्धालुओं का पहला जत्था हुआ रवाना 

चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ने बताई किराया बढ़ने की वजह

Cricket World Cup 2023 :  होटल रूम की बढ़ती मांग को देखते हुए होटल मालिकों ने किराये में बढ़ोतरी कर दी है। होटल मालिकों ने किराये में करीब दस गुना की वृद्धि कर दी है। सौराष्ट्र चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष लिन ज़वेरी ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबले को देखते हुए होटल की कीमतों में वृद्धि की गई है। इस मैच को लेकर लोगों में बहुत क्रेज रहता है।

 ⁠

यह भी पढ़ें : प्रदेश के कई जिलों होगी बारिश, गरज-चमक के साथ हो सकता है वज्रपात, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

होटल मालिकों ने कीमतों में की 10 गुना वृद्धि

Cricket World Cup 2023 :  उन्होंने कहा कि मैच देखने के लिए बाहर से भी कई लोग आएंगे। अहमदाबाद के होटलों की क्षमता अधिकतम 1 लाख 32 हजार है। इसलिए मांग और आपूर्ति के बीच अंतर है। बुकिंग शुरू हो गई है। मांग और आपूर्ति के बीच इस अंतर के कारण होटलों ने अपनी कीमतें बढ़ा दी हैं। 5 हजार कीमत वाले होटलों का किराया 50 हजार शहर में कुछ लग्जरी होटल एक कमरे के लिए 50000 रुपए से 1 लाख रुपए तक चार्ज कर रहे हैं। इस होटल का वर्तमान किराया 5000 से 8000 रुपए के बीच रहता है। लेकिन मैच को देखते हुए होटलों की कीमत में दस गुना वृद्धि कर दी है।

यह भी पढ़ें : आज से बदल जाएगा इन तीन राशि वालों का भाग्य, गुरु गोचर से होगी पैसो की बारिश

15 अक्टूबर को होगा भारत-पाकिस्तान का मैच

Cricket World Cup 2023 :  अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल सहित पांच विश्व कप मैच खेले जाएंगे। मेहमानों के लिए लगभग 10000 कमरे उपलब्ध हैं, लेकिन एक लाख सीटों वाले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान मैच देखने के लिए 40,000 प्रशंसकों के शहर में आने की उम्मीद है। अभूतपूर्व मांग के चलते शहर के कुछ लक्जरी होटलों में 15 अक्टूबर के लिए कमरे उपलब्ध नहीं हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.