ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कितने पाकिस्तानी विमान और जवान मारे गए? भारतीय सेना ने बताया आंकड़ा

Indian Armed Forces Press Conference : सेना की प्रेस कांफ्रेंस में एयर मार्शल ए.के. भारती ने मुरीदके और बहावलपुर आतंकी कैम्प पर मिसाइल के प्रभाव का विस्तृत वीडियो दिखाया

Edited By :  
Modified Date: May 11, 2025 / 08:32 PM IST
,
Published Date: May 11, 2025 8:21 pm IST
HIGHLIGHTS
  • गोलीबारी में लगभग 35 से 40 पाकिस्तानी जवान मारे गए
  • उनके विमानों को हमारी सीमा में घुसने से रोका गया
  • हमारे शहरों पर ड्रोन, मानवरहित हवाई वाहनों का व्यापक हमला हुआ

दिल्ली: Indian Armed Forces Press Conference, एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा, “8 और 9 की रात को, 22:30 बजे से ही, हमारे शहरों पर ड्रोन, मानवरहित हवाई वाहनों का व्यापक हमला हुआ, जो श्रीनगर से शुरू होकर नलिया तक गया… हम तैयार थे और हमारी हवाई रक्षा तैयारियों ने सुनिश्चित किया कि जमीन पर या दुश्मन द्वारा नियोजित किसी भी लक्षित लक्ष्य को कोई नुकसान न पहुंचे… एक संतुलित प्रतिक्रिया में, हमने एक बार फिर गुजरांवाला में सैन्य प्रतिष्ठानों, निगरानी रडार स्थलों को निशाना बनाया… ड्रोन हमले सुबह तक जारी रहे, जिनका हमने मुकाबला किया। जबकि ड्रोन हमले लाहौर के निकट कहीं से किए जा रहे थे, दुश्मन ने अपने नागरिक विमानों को भी लाहौर से उड़ान भरने की अनुमति दे दी थी, न केवल उनके अपने विमान, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय यात्री विमान भी, जो काफी असंवेदनशील था और हमें अत्यधिक सावधानी बरतनी पड़ी…”

एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा, “…क्या हम आतंकवादी शिविरों को नष्ट करने के अपने उद्देश्य में सफल हो पाए हैं? और इसका उत्तर ‘हां’ है और परिणाम पूरी दुनिया के सामने हैं…”

आतंकी कैम्प पर मिसाइल के प्रभाव का विस्तृत वीडियो

सेना की प्रेस कांफ्रेंस में एयर मार्शल ए.के. भारती ने मुरीदके और बहावलपुर आतंकी कैम्प पर मिसाइल के प्रभाव का विस्तृत वीडियो दिखाया।

एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा, “…यह निर्णय लिया गया कि जहां चोट पहुंचे, वहां हमला किया जाए और इस दिशा में एक त्वरित, समन्वित, सुनियोजित हमले में हमने पूरे पश्चिमी मोर्चे पर इसके वायु ठिकानों, कमांड सेंटरों, सैन्य बुनियादी ढांचे, वायु रक्षा प्रणालियों को नष्ट कर दिया। हमने जिन ठिकानों पर हमला किया, उनमें चकलाला, रफीक, रहीम यार खान शामिल हैं, जिससे यह स्पष्ट संदेश गया कि आक्रामकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके बाद सरगोधा, भुलारी और जैकोबाबाद पर हमले किए गए…हमारे पास इन ठिकानों और अन्य जगहों पर हर सिस्टम को निशाना बनाने की क्षमता है…”

एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा, “हमने जो भी तरीके और साधन चुने, उनका दुश्मन के ठिकानों पर वांछित प्रभाव पड़ा। कितने लोग हताहत हुए? कितने घायल हुए? हमारा उद्देश्य हताहत करना नहीं था, लेकिन अगर हुए हैं, तो उन्हें गिनना उनका काम है।”

गोलीबारी में लगभग 35 से 40 पाकिस्तानी जवान मारे गए

यह पूछे जाने पर कि कितने पाकिस्तानी विमान मार गिराए गए, एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा, “उनके विमानों को हमारी सीमा में घुसने से रोका गया…निश्चित रूप से, हमने कुछ विमान मार गिराए हैं…निश्चित रूप से, उनकी तरफ नुकसान हुआ है, जो हमने पहुंचाया है…”

DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, “…कुछ हवाई क्षेत्रों और डंपों पर हवा से लगातार हमले हुए, सभी को विफल कर दिया गया। पाकिस्तानी सेना ने बताया है कि 7 से 10 मई के बीच नियंत्रण रेखा पर तोपखाने और छोटे हथियारों से गोलीबारी में उसके लगभग 35 से 40 जवान मारे गए हैं…”

read more:  Indian Army Press Conference: पाकिस्तान को भारतीय सेना की सख्त चेतावनी, कहा- ‘अगर अब हमला हुआ तो देंगे मुंहतोड़ जवाब’ 

read more: Indian Army Press Conference: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से टूटी आतंकियों की कमर, कंधार हाईजैक और पुलवामा अटैक में शामिल 3 बड़े आतंकी ढेर, भारतीय सेना ने पेश किए सबूत