How to Win 1 Crore in dream11
How to Win 1 Crore in dream11: राजस्थान के प्रतापगढ़ में एक गरीब युवक रातों-रात करोड़पति बन गया। उसने फैंटेसी क्रिकेट ऐप ड्रीम 11 पर अपनी IPL टीम बनाकर 1 करोड़ रुपये जीत लिए हैं। विजेता युवक का कहना है कि उसके परिवार में खुशियों का माहौल है। धरियावद उपखंड के मुंगाणा निवासी शिवराज सिंह सिसोदिया ने मंगलवार शाम 7 बजे 50 रुपये लगाकर फैंटेसी क्रिकेट ऐप पर IPL टीम बनाई और एक करोड़ रुपये जीत गया। रुपये जितने के बाद शख्स के ख़ुशी का ठिकाना नहीं हैं। उसके घर पर कब लोगों का तांता लगा हुआ हैं। अब भर कोई शिवराज से टीम बनाने और पैसे लगाने की ट्रिक पूछ रहा हैं।
ग्रमीणों का कहना है कि शिवराज सिंह सिसोदिया का परिवार बेहद गरीब है। तीन बहनों में से दो की शादी हो चुकी है और एक ही होनी है। शिवराज सिंह की अभी शादी नहीं हुई हैं वह गांव में एक छोटी सी किराना की दुकान चलाता है। शिवराज के पिता गरीब किसान है लेकिन तबियत खराब होने की वजह से वह लंबे समय से बेड रेस्ट पर हैं।
How to Win 1 Crore in dream11: शिवराज ने बताया यकीन नहीं था वो कभी करोड़पति बनेंगे। अचानक रात 11 बजे मोबाइल पर मैसेज आया और अंकल को दिखाया। लेकिन उन्हें भी यकीन नहीं हुआ। लेकिन जब कई बार उस मैसेज को पढ़ा तो यकीन हुआ कि वो करोड़पति बन गए हैं। शिवराज का कहना है कि इन रुपयों से एक अच्छी सी दुकान लगाकर परिवार की देखभाल करेंगे। दूर-दूर से लोग शिवराज को बधाईं देने आ रहे हैं।
शिवराज के पास B.ED डिग्री है, नौकरी करने की भी इच्छा है। फिलहाल वह किराना की दुकान चलाकर अपने परिवार का लालन-पालन कर रहे हैं। शिवराज के अंकल पप्पू यदाव ने बताया कि वह काफी खुश हैं शिवराज ने इतने रुपये जीते। उनकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब थी। परिवार लंबे समय से संघर्ष कर रहा है अब उनकी आर्थिक स्थिति ठीक हो जाएगी।